OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Wednesday, March 29, 2017

बिजनेस न्यूज़ : ऑटो कंपनियों को झटका, पहली अप्रैल से नहीं बेच सकेंगी पुरानी तकनीक से बनाई गाड़ियां






सुप्रीम कोर्ट ने देश की ऑटो कंपनियों को बड़ा झटका दिया है, कोर्ट ने पहली अप्रैल से उन सभी गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है जिनको B-III तकनीक के आधार पर बनाया गया है। ऑटो कंपनियों से कोर्ट में 6-8 महीने की मोहलत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कंपनियों के फायदे से ज्यादा जरूरी जनता की सेहत जरूरी है।


माना जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले से दुपहिया और कमर्शियल गाड़ियों को बनाने वाली कंपनियों को सबसे ज्यादा झटका लग सकता है। बजाट ऑटो, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स, आयसर मोटर्स जैसी कंपनियों को कोर्ट के इस फैसले से ज्यादा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मारूति जैसी कंपनियों ने पहले ही अपनी तकनीक B-III से बदलकर B-IV कर दिया था ऐसे में मारूति इस फैसले से ज्यादा मार पड़ती हुई नहीं दिख रही है।



B-III और B-IV नियम ईंधन की खपत के लिए बनाए जाते हैं, B-III तकनीक से बनी गाड़ियां ईंधन की खपत पर ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं जबकि B-IV तकनीक को B-III से बेहतर माना जाता है। 







Source: MarketTimesTv










More will update soon!!

BSE has Revised Trans. Charges and Clearing Charges.





Dear Client, Pl note BSE has Revised Trans. Charges Rs.1/-Per Trade & Clearing Charges 0.01 Per Trade from 03Apr17

As per Circular No. 20170316-42 of BSE Dated 16th March 2017 Transaction Charges in Equity Cash, Equity Derivative and Currency Segment Method for Calculation of Transaction Charges will change from 3rd April 2017 on per trade Basis and Rate will also be revised.

New Rate at Rs.1.00 Per Trade will be calculated as Transaction Charges.

Example:- If Your Order for Sale of 1000 Shares of XYZ company Value Rs.100000.00 had completed in 10 Trades of  Diff Quantity then Transaction Charges will be for this Order Rs. 10.00

As per Circular No. 20170316-43 dated 16th March 2017 BSE has introduced Clearing Charges at 0.01 Paise per trade in Cash, Derivative and Currency Market with effect from 3rd April 2017.

*Example If Your Order for Sale of 1000 Shares of XYZ company Value Rs.100000.00 now additionally Clearing Charges at 0.01 Per Trade, so 10 Trades will be charged at Rs.0.10 Paise.














More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : बिजली उत्पादन में सरकार की बड़ी उपलब्धि, पहली बार भारत नेट आयातक से नेट निर्यातक बना





देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत बिजली के नेट आयात से नेट निर्यातक बना है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्तवर्ष 2016-17 में फरवरी अंत तक भारत ने करीब 580 करोड़ यूनिट बिजली का एक्सपोर्ट किया है जो आयात हुई कुल 558.5 करोड़ यूनिट से करीब 21.3 करोड़ यूनिट अधिक है, भारत में भूटान से बिजली का आयात होता है।


ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक बिजली का निर्यात नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार को किया गया है, 2016-17 के दौरान नेपाल को बिजली निर्यात में 2.5 गुना और बांग्लादेश को 2.8 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक पड़ौसी देशों के साथ बिजली निर्यात के लिए आने वाले दिनों में और भी करार होने हैं और आगे चलकर बिजली निर्यात में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। 




Source: MarketTimesTv










More will update soon!!

Technical Pick-Tata Chemical





Technical View- Tata Chemical









Tata Chemical is finding support at 595 and resistance at 602. On weekly chart, Tata Chemical is breaking out in weekly chart while trading above 21 and 55 days exponential moving average which is at 527 and 499 respectively while RSI and MACD too showing positive divergence which indicates that upper side seems certain in it. Three consecutive close + weekly close above 602 will see nonstop rally in Tata Chemical till 610---615 and then to 625++ mark in days to come. 


Traders don’t go for aggressive or positional selling at all because trend looks positive and we expect rally to remain continue till 625+++mark in coming weeks. For positional trade, stop loss seeing below 595 on closing basis which in unlikely to breach in near terms. 




Trading Recommendation



 Buy Tata Chemical above 602 for the initial upside target of 610-615 and then 625++ mark with stop loss below 595 on closing basis.











More will update soon!!

दुनियाभर में कच्चे तेल के सबसे बड़े कंज्यूमर अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में एकतरफा बढ़ोतरी देखी जा रही है जिस वजह कच्चे तेल की कीमतों में ठहराव है और भाव में ज्यादा तेजी नहीं है, फिलहाल विदेशी बाजार में कच्चे तेल का भाव 48.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती से भाव पर दबाव है और 3,165 रुपये प्रति बैरल के करीब देखा जा रहा है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट यानि API की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 19.1 लाख बैरल का इजाफा हुआ है, स्टॉक को लेकर अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़े आज जारी होंगे और अगर अमेरिकी ऊर्जा विभाग भी बढ़ा हुआ स्टॉक दर्शाता है तो कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है। इस बीच बाजार की नजर OPEC देशों की रणनीति पर भी टिकी हुई है, OPEC देश भाव को ऊपर उठाने के लिए अगर आगे भी उत्पादन में कटौती का फैसला कर लेते हैं तो इससे कीमतों को कुछ उठाव जरूर मिलेगा लेकिन अमेरिका में भी उत्पादन में इजाफा हो सकता है। OPEC देशों और कुछ गैर OPEC देशों ने फैसला किया है कि जून तक रोजाना उत्पादन में करीब 18 लाख बैरल की कटौती की जाएगी। देखना यह होगा कि उत्पादन में कटौती क्या जून के बाद भी जारी रहती है या नहीं।





दुनियाभर में कच्चे तेल के सबसे बड़े कंज्यूमर अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में एकतरफा बढ़ोतरी देखी जा रही है जिस वजह कच्चे तेल की कीमतों में ठहराव है और भाव में ज्यादा तेजी नहीं है, फिलहाल विदेशी बाजार में कच्चे तेल का भाव 48.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती से भाव पर दबाव है और 3,165 रुपये प्रति बैरल के करीब देखा जा रहा है।


अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट यानि API की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 19.1 लाख बैरल का इजाफा हुआ है, स्टॉक को लेकर अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़े आज जारी होंगे और अगर अमेरिकी ऊर्जा विभाग भी बढ़ा हुआ स्टॉक दर्शाता है तो कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।



इस बीच बाजार की नजर OPEC देशों की रणनीति पर भी टिकी हुई है, OPEC देश भाव को ऊपर उठाने के लिए अगर आगे भी उत्पादन में कटौती का फैसला कर लेते हैं तो इससे कीमतों को कुछ उठाव जरूर मिलेगा लेकिन अमेरिका में भी उत्पादन में इजाफा हो सकता है। OPEC देशों और कुछ गैर OPEC देशों ने फैसला किया है कि जून तक रोजाना उत्पादन में करीब 18 लाख बैरल की कटौती की जाएगी। देखना यह होगा कि उत्पादन में कटौती क्या जून के बाद भी जारी रहती है या नहीं। 





Source: MarketTimesTv










More will update soon!!

करेंसी : रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 पर खुला







बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसा कमजोर होकर 65.10 पर खुला है। इससे पहले सोमवार को भारतीय रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 65.04 पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 65.41 पर बंद हुआ था। 17 महीने की ऊंचाई पर रुपया अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 37 पैसे चढ़कर 17 महीने की नई उंचाई 65.04 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि सटोरियों व निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए को बल मिला।




Source: MarketTimesTv













More will update soon!!

अंतरराष्ट्रीय : अमेरिकी बाजारों की गिरावट पर लगा ब्रेक, एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत




मंगलवार अमेरिकी बाजारों के लिए मंगलमय रहा है। पिछले 8 सत्रों से जारी गिरावट बीते कारोबार में थम गई है। इन्हीं संकेतों के चलते एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, हालांकि, फिलहाल बाजारों में मिलाजुला रुख है। जापान का निक्केई 0.03 फीसदी कमजोरी के साथ 19200 के स्तर पर आ गया है। वहीं, सिंगापुर का बेंचमार्क इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी मजबूती के साथ 3175 के स्तर पर है।




अन्य एशियाई बाजारों का हाल


हैंगसेंग 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24390 अंक के करीब है। ताइवान का बाजार 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 9850 के आसपास नजर आ रहा है। जबकि कोस्पी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2162 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3232 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। 


अमेरिकी बाजारों में 8 सत्र के बाद थमी गिरावट


इकोनॉमी में मजबूती के संकेतों ने अमेरिकी बाजार में जोश भर दिया है। मंगलवार के कारोबार में डाओ 150 अंकों की छलांग के साथ बंद हुआ। वहीं, यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है जबकि कच्चा तेल उछलकर 51 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। खबर है कि ओपेक उत्पादन कटौती की सीमा बढ़ा सकता है। 

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 150.52 अंक यानी 0.73 फीसदी बढ़कर 20701.50 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 16.98 अंक यानि 0.73 फीसदी बढ़कर 2358.57 पर और नैस्डेक 34.77 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 5875.14 पर बंद हुआ।




Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

Update on Nifty levels, Bank Nifty levels and Equity Pick of the day 28th March 2017










Nifty 9100/Sensex 29,409/ Bank Nifty 21225

40 Advances / 11 Declines/ 0 Unchanged


Indian equity indices convalesce; Sensex ends above 29400 mark

It turned out to be a stable day for the Indian benchmark indices, which climbed well over half a percent point and managed to end above the crucial support levels. Investors remained optimistic on hopes that the Goods and Services Tax (GST) will be implemented on time. The government introduced the supporting legislation for the GST in Parliament on Monday, reinforcing expectations that it would make the July 1 deadline for the roll-out of this singular tax reform. According to Revenue Secretary Hasmukh Adhia, GST will not only usher in a transparent tax system thereby reducing cascading of taxes, but will also result in reduction of prices for consumers and broaden the tax base in the country. Investors got further confidence with the report that manufacturing activity improved in March after a three months of decline, while various government measures are likely to push up activity in the infrastructure sector going forward. The yearly SBI Composite Index, one of leading indicator for manufacturing activity in the Indian economy, bounced back to above 50-mark level to 50.3 after 3-months of decline. The report also noted that going by the findings, index of industrial production (IIP) growth may continue to be in the positive territory in February and March, this year. However, gains remained capped with the report that India will face a below normal rainfall during the June to September south-west monsoon season. About 70% of India's rainfall happens in this period and irrigates almost half of India's farmland, being of particular importance for Kharif crops.
On the global front, Asian equity markets ended mostly higher on Tuesday as investors shrugged off US President Donald Trump's drubbing on health care and turned hopeful that the White House will take a lead role in crafting legislation to overhaul the US tax code, which has bi-partisan support across the country. Japan's Nikkei closed up 1.1%, its biggest one-day gain in more than two weeks, while Australian stocks ended the day 1.3% higher, their strongest performance since November 23, 2016.  South Korean stocks gained after data showed the domestic economy grew at a slightly faster pace than initially thought in the fourth quarter of 2016, supported by strong construction activity. However, Chinese market ended lower on concerns about tightening liquidity conditions after the central bank refrained from injecting short-term funds into the banking system for the third session in a row. Meanwhile, European stocks rebounded in a broad rally after two days of declines as investor concerns over U.S. President Donald Trump's policy efforts eased and mining shares rose. 


Back home, the local benchmarks got off to a positive start in the morning trade as market participants were largely influenced by the supportive leads from Asian markets. Thereafter, the frontline indices soon gathered momentum and traded with over half a percent gains through the session. Finally, the NSE's 50-share broadly followed index Nifty, got buttressed by over half a percent to settle just above the crucial 9,100 support level, while Bombay Stock Exchange's Sensitive Index- Sensex accumulated over one hundred and seventy points and closed above the psychological 29,400 mark. Moreover, the broader markets too participated in the rally and closed with gains of around half a percent. The market breadth remained optimistic, as there were 1448 shares on the gaining side against 1391 shares on the losing side, while 215 shares remained unchanged.


FII’s Activity 28-March-17


The FIIs as per Monday’s data were net buyers in equity and debt segments both, according to data released by the NSDL.
In equity segment, the gross buying was of Rs 5359.81 crore against gross selling of Rs 4776.19 crore. Thus, FIIs stood as net buyers of Rs 583.62 crore in equities.
In the debt segment, the gross purchase was of Rs 1472.39 crore with gross sales of Rs 557.66 crore. Thus, FIIs stood as net buyers of Rs 914.73 crore in debt.


Now what to expect next??






Nifty Levels





Support at 8980 and Resistance at 9180-9248.
Above 9155 will see upside rally till 9218---9248 mark. More and more upside rally will see only weekly close above 9248 else it could test its support level of 8980 again.
Trade in a range with levels only.



Bank Nifty Levels






Support at 20700 and resistance at 21500
Trend Looks positive and could touch its resistance level of 21500 will see upside in it, else could touch its Support level                         of 20700.                        




Today's Top Pick




We will update during market hours on our Application

Join our Android Application now!!


 Click here below to download our Application

https://goo.gl/5NJfLO



and 

Join our TELEGRAM Channels now!!

For Stock Market click: t.me/stockmarkettips

For MCX & NCDEX click: t.me/commoditymarkettips

For Currency Segment click: t.me/currencytips


















More will update soon!!

Tuesday, March 28, 2017

बिजनेस न्यूज़ : स्टेट बैंक के ग्राहकों को पहली अप्रैल से चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे





देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ 5 सरकारी बैंकों और राष्ट्रीय महिला बैंक के विलय के बाद कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। स्टेट बैंक ने कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद पहली अप्रैल से बैंक की फ्री सेवाओं पर शुल्क लगने जा रहा है और जिन सेवाओं पर पहले से शुल्क लगा हुआ है उनके लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लगेंगे।

पहली अप्रैल से SBI में काउंटर पर पैसे जमा कराने पर या निकालने के लिए महीने में सिर्फ 3 बार फ्री सेवा होगी, 3 बार से अधिक जमा कराने या निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये शुल्क देना होगा।
इतना ही नहीं पहली अप्रैल के बाद खाते में अगर तय की गई लिमिट से कम पैसा पाया गया तो जुर्माना लग सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में यह लिमिट खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 1000 रुपये है जबकि शहरी इलाकों में 5,000 रुपये की लिमिट है।

इतना ही नहीं स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से अगर दूसरे बैंक के ग्राहक पैसा निकालेंगे तो महीने में सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन फ्री होगी, 3 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क लगेगा, अगर स्टेट बैंक का ग्राहक उसी के एटीएम से पैसा निकालता है और उसके खाते में 25,000 से ज्यादा हैं तो उसपर किसी तरह का शुल्क नहीं है, लेकिन 25,000 से कम होने पर स्टेट बैंक के ग्राहक को महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री होंगी और 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये का शुल्क लगेगा।

डेबिट कार्डधारकों को एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए स्टेट बैंक हर तिमाही 15 रुपए का शुल्क लेगा, लेकिन बैंक यूपीआई के माध्यम से 1,000 रुपए तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेगा।




Source: MarketTimesTv











More will update soon!!