अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट यानि API की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 19.1 लाख बैरल का इजाफा हुआ है, स्टॉक को लेकर अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़े आज जारी होंगे और अगर अमेरिकी ऊर्जा विभाग भी बढ़ा हुआ स्टॉक दर्शाता है तो कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।
इस बीच बाजार की नजर OPEC देशों की रणनीति पर भी टिकी हुई है, OPEC देश भाव को ऊपर उठाने के लिए अगर आगे भी उत्पादन में कटौती का फैसला कर लेते हैं तो इससे कीमतों को कुछ उठाव जरूर मिलेगा लेकिन अमेरिका में भी उत्पादन में इजाफा हो सकता है। OPEC देशों और कुछ गैर OPEC देशों ने फैसला किया है कि जून तक रोजाना उत्पादन में करीब 18 लाख बैरल की कटौती की जाएगी। देखना यह होगा कि उत्पादन में कटौती क्या जून के बाद भी जारी रहती है या नहीं।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!