बुधवार
के कारोबारी सत्र में भारतीय
रुपए की शुरुआत कमजोरी
के साथ हुई है।
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले
भारतीय रुपया 6 पैसा कमजोर होकर
65.10 पर खुला है। इससे
पहले सोमवार को भारतीय रुपया
37 पैसे की मजबूती के
साथ 65.04 पर बंद हुआ
था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के
मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 65.41 पर
बंद हुआ था। 17 महीने
की ऊंचाई पर रुपया अंतर
बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार
को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में
37 पैसे चढ़कर 17 महीने की नई उंचाई
65.04 रुपए प्रति डालर पर बंद
हुआ। कारोबारियों का कहना है
कि सटोरियों व निर्यातकों की
डॉलर बिकवाली से रुपए को
बल मिला। Source: MarketTimesTv More will update soon!!