ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक बिजली का निर्यात नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार को किया गया है, 2016-17 के दौरान नेपाल को बिजली निर्यात में 2.5 गुना और बांग्लादेश को 2.8 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक पड़ौसी देशों के साथ बिजली निर्यात के लिए आने वाले दिनों में और भी करार होने हैं और आगे चलकर बिजली निर्यात में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!