देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ 5 सरकारी बैंकों और राष्ट्रीय महिला बैंक के विलय के बाद कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। स्टेट बैंक ने कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद पहली अप्रैल से बैंक की फ्री सेवाओं पर शुल्क लगने जा रहा है और जिन सेवाओं पर पहले से शुल्क लगा हुआ है उनके लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लगेंगे।
पहली अप्रैल से SBI में काउंटर पर पैसे जमा कराने पर या निकालने के लिए महीने में सिर्फ 3 बार फ्री सेवा होगी, 3 बार से अधिक जमा कराने या निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये शुल्क देना होगा।
इतना ही नहीं पहली अप्रैल के बाद खाते में अगर तय की गई लिमिट से कम पैसा पाया गया तो जुर्माना लग सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में यह लिमिट खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 1000 रुपये है जबकि शहरी इलाकों में 5,000 रुपये की लिमिट है।
इतना ही नहीं स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से अगर दूसरे बैंक के ग्राहक पैसा निकालेंगे तो महीने में सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन फ्री होगी, 3 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क लगेगा, अगर स्टेट बैंक का ग्राहक उसी के एटीएम से पैसा निकालता है और उसके खाते में 25,000 से ज्यादा हैं तो उसपर किसी तरह का शुल्क नहीं है, लेकिन 25,000 से कम होने पर स्टेट बैंक के ग्राहक को महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री होंगी और 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये का शुल्क लगेगा।
डेबिट कार्डधारकों को एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए स्टेट बैंक हर तिमाही 15 रुपए का शुल्क लेगा, लेकिन बैंक यूपीआई के माध्यम से 1,000 रुपए तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेगा।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!