OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Thursday, April 20, 2017

Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 20th April. 17






Gold futures edged lower on MCX as investors exited their positions in the precious metal on firm US dollar. Meanwhile, easing tensions over North Korea too dampened demand for safe-haven assets.
Crude oil futures traded marginally lower on MCX as investors and speculators cut down their bets in the energy commodity after a surprising jump in US gasoline inventories and a rise in domestic crude output. However, Kuwait noted that it expected an OPEC-led effort to cut supplies would be extended beyond the middle of the year, capped some losses.
Nickel futures edged higher on MCX as participants inflated their holdings on the back of pickup in demand from alloy-makers at the domestic spot market.
Keep eyes on today’s Economic Data: 
(Later in the day, US Unemployment claim expected to come at 241k against 234k marked previously while, Natural Gas inventory expected to rise at 49B against 10B noted previously)



Technical Level


Gold







Support at 29150 and Resistance at 29400

Close below 29150 will take it to 29050---28900 mark in days to come else could touch its resistance level of 29400 again.

Further upside rally will see only close above 29400 mark.


Silver 






Support at 41600---41000 and Resistance at 42200

If unable to breach its resistance level of 42200 then we can expect it to touch its support level of 41600---41400 and then to 41000 again.

Further upside rally will see above 42200 mark.


Crude oil






Support at 3300 and Resistance 3380

Below 3300 will see panic till 3270—3230 mark else could touch its resistance level of 3340---3380 mark again

Fresh buying can be initiated above 3380 mark only.

Natural Gas






Support at 201.00 and Resistance at 209

Break and sustain below 201.00 will take it to 196—192 and then to 189 mark in days to come else could test its resistance level of 209 again.

Fresh buying can be initiated only above 209


Copper 





Support at 356 and resistance at 367

If it unable to breach its support level of 367 then we will see panic till 360---356 again.

Further downside panic will see only close below 356 else it could test its resistance level of 367 again.

Further upside rally will see only close above 367 mark

Trade in a range with levels only 











More will update soon!!

Mindtree Q4 Result Update





Mindtree Q4



PAT at Rs 97.2 cr vs Rs 103.1 cr, down 5.7% QoQ.
$ revenue at $195.6 mn vs $192 mn, up 1.8% QoQ.
Revenue at Rs 1,318 cr vs Rs 1,295.3 cr, up 1.8% QoQ.
EBITDA at Rs 186.9 cr vs Rs 174 cr QoQ.
EBITDA margin at 14.2% vs 13.4% QoQ.


Analysis


Good results 
$ Rev and margins beat estimates, Forex loss drags profits



Technical View


Support at 437 and resistance at 458

Trend Looks positive and could touch its Resistance level of 458. Close above 548 will see more upside rally in it else could touch its support level of 437 again.

Trade with levels only.













More will update soon!!

Hind Zinc (Q4) Result




Hind Zinc (Q4) Result


PAT at Rs 3,060 cr vs Rs 2,147 cr, up 42.5% YoY.
Sales at Rs 7,240 cr vs Rs 4,198 cr, up 72.5% YoY.
EBITDA at Rs 4,214 cr vs Rs 2,048 cr YoY.
Margins at 58.2% vs 48.8% YoY.




Technical View


Support at 274 and resistance at 288

Trend Looks positive and could touch its Resistance level of 288. Close above 288 will see more upside rally in it else could touch its support level of 274 again.

Trade with levels only.















More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : कैस्टरसीड: SEA ने उत्पादन अनुमान में और कटौती की




देश में तेल और तिलहन इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SEA ने मौजूदा सीजन 2016-17 के लिए कैस्टरसीड के उत्पादन अनुमान में और कटौती की है। SEA ने कैस्टरसीड की फसल को लेकर अपना चौथा सर्वे जारी किया है और फरवरी में जारी किए गए सर्वे के मुकाबले नए सर्वे में उत्पादन अनुमान 1 फीसदी घटाया गया है।


कैस्टर की फसल को लेकर SEA के चौथे सर्वे मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में 10.61 लाख टन कैस्टरसीड पैदा होने का अनुमान है, इससे पहले फरवरी में 10.67 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। SEA के मुताबिक पिछले साल यानि 2015-16 के दौरान देश में 14.23 लाख टन कैस्टरसीड का उत्पादन हुआ है। यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल कैस्टरसीड उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट है।



SEA से पहले गुजरात कृषि विभाग ने भी उत्पादन अनुमान में कटौती की है, हालांकि गुजरात कृषि विभाग और SEA के उत्पादन अनुमान में भारी अंतर है, गुजरात कृषि विभाग इस साल राज्य में 12 लाख टन से ज्यादा उत्पादन का अनुमान लगा रहा है जबकि SEA ने राज्य में 8.53 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया है। देशभर में कैस्टरसीड का सबसे ज्यादा उत्पादन गुजरात में ही होता है। 





Source: MarketTimesTv









More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : चीनी आयात 17 लाख टन तक पहुंच सकता है, अगले सीजन में भी 5 लाख टन इंपोर्ट मुमकिन: USDA






अक्टूबर से शुरू होने वाले नए शुगर सीजन 2017-18 में चीनी उत्पादन में रिकवरी के बावजूद चीनी का आयात करना पड़ेगा क्योंकि देश में खपत बढ़ सकती है और इस सीजन का कैरी ओवर स्टॉक कम रहेगा, यह कहना है अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA का। USDA ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 2017-18 के दौरान भारत में करीब 5 लाख टन चीनी का आयात हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 के दौरान भारत में 258 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है जबकि खपत 260 लाख टन के करीब रह सकती है। अमेरिकी कृषि विभाग के दिल्ली ब्यूरो के मुताबिक अगले सीजन के दौरान महाराष्ट्र में गन्ने की खेती में इजाफा होगा जिस वजह से वहां पर चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि USDA ने कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में गन्ने की खेती में कुछ कमी की आशंका भी जताई है।


रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 सीजन के दौरान देशभर में गन्ने का कुल रकबा करीब 2 लाख हेक्टेयर बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकता है। USDA ने मौजूदा सीजन 2016-17 के दौरान भारत में चीनी की खपत 256 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है।

USDA की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा चीनी सीजन 2016-17 के दौरान भारत में चीनी का आयात 17 लाख टन तक पहुंच सकता है, हाल ही में सरकार ने 5 लाख टन ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की इजाजत भी दी है, चीनी मिलें इसके अलावा भी इंपोर्ट करना चाहती हैं तो वह कर सकती हैं लेकिन उस आयात पर उन्हें 40 फीसदी का भारी आयात शुल्क भी चुकाना पड़ेगा। 





Source: MarketTimesTv











More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : दलहन: मध्य प्रदेश में चना उत्पादन 29% अधिक, तुअर और उड़द का रिकॉर्ड उत्पादन






देश के सबसे बड़े चना और उड़द उत्पादक और तुअर के तीसरे बड़े उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में इस साल दलहन की पैदावार में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है, तुअर और उड़द का उत्पादन तो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। मार्केट टाइम्स को मिले मध्य प्रदेश कृषि विभाग की तरफ से जारी 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक राज्य में चने का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 29 फीसदी, उड़द उत्पादन दोगुने से ज्यादा और तुअर उत्पदान 63 फीसदी अधिक होने का अनुमान है।


आंकड़ों के मुताबिक इस साल राज्य में चने का उत्पादन 43.37 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है जो पिछले साल हुए उत्पादन के मुकाबले करीब 29 फीसदी अधिक होगा, पिछले साल मध्य प्रदेश में सिर्फ 33.64 लाख टन चने का उत्पादन हो पाया था। मसूर की बात करें तो इस साल राज्य में 6.66 लाख टन मसूर उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 6.15 लाख टन का उत्पादन दर्ज किया गया था।


खरीफ दलहन की बात करें तो इस साल मध्य प्रदेश में तुअर, उड़द और मूंग की बंपर पैदावार हुई है, तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक राज्य में इस साल 10.45 लाख टन तुअर पैदा होने का अनुमान है जो पिछल साल के मुकाबले करीब 64 फीसदी अधिक होगा, उड़द की बात करें तो इस साल 10.75 लाख टन उड़द उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल 5.15 लाख टन पैदा हुआ था, यानि पिछले साल के मुकाबले उड़द उत्पादन दोगुने से भी ज्यादा है। इसी तरह मूंग का उत्पादन भी करीब दोगुना बढ़कर 1.40 लाख टन दर्ज किया गया है।

मार्केट टाइम्स पहले ही गुजरात और राजस्थान में दलहन उत्पादन के आंकड़ों की जानकारी दे चुका है और उन राज्यों में भी इस साल दलहन की बंपर पैदावार है, अब मध्य प्रदेश ने भी रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान जारी किया है। जल्दी ही केंद्र सरकार की तरफ से भी पूरे देश के लिए तीसरा अग्रिम अनुमान जारी होगा और उसमें भी दलहन उत्पादन में और बढ़ोतरी की बात कही जा सकती है। 





Source: MarketTimesTv












More will update soon!!