कैस्टर की फसल को लेकर SEA के चौथे सर्वे मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में 10.61 लाख टन कैस्टरसीड पैदा होने का अनुमान है, इससे पहले फरवरी में 10.67 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। SEA के मुताबिक पिछले साल यानि 2015-16 के दौरान देश में 14.23 लाख टन कैस्टरसीड का उत्पादन हुआ है। यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल कैस्टरसीड उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट है।
SEA से पहले गुजरात कृषि विभाग ने भी उत्पादन अनुमान में कटौती की है, हालांकि गुजरात कृषि विभाग और SEA के उत्पादन अनुमान में भारी अंतर है, गुजरात कृषि विभाग इस साल राज्य में 12 लाख टन से ज्यादा उत्पादन का अनुमान लगा रहा है जबकि SEA ने राज्य में 8.53 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया है। देशभर में कैस्टरसीड का सबसे ज्यादा उत्पादन गुजरात में ही होता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!