रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 के दौरान भारत में 258 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है जबकि खपत 260 लाख टन के करीब रह सकती है। अमेरिकी कृषि विभाग के दिल्ली ब्यूरो के मुताबिक अगले सीजन के दौरान महाराष्ट्र में गन्ने की खेती में इजाफा होगा जिस वजह से वहां पर चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि USDA ने कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में गन्ने की खेती में कुछ कमी की आशंका भी जताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 सीजन के दौरान देशभर में गन्ने का कुल रकबा करीब 2 लाख हेक्टेयर बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकता है। USDA ने मौजूदा सीजन 2016-17 के दौरान भारत में चीनी की खपत 256 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है।
USDA की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा चीनी सीजन 2016-17 के दौरान भारत में चीनी का आयात 17 लाख टन तक पहुंच सकता है, हाल ही में सरकार ने 5 लाख टन ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की इजाजत भी दी है, चीनी मिलें इसके अलावा भी इंपोर्ट करना चाहती हैं तो वह कर सकती हैं लेकिन उस आयात पर उन्हें 40 फीसदी का भारी आयात शुल्क भी चुकाना पड़ेगा।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!