आंकड़ों के मुताबिक इस साल राज्य में चने का उत्पादन 43.37 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है जो पिछले साल हुए उत्पादन के मुकाबले करीब 29 फीसदी अधिक होगा, पिछले साल मध्य प्रदेश में सिर्फ 33.64 लाख टन चने का उत्पादन हो पाया था। मसूर की बात करें तो इस साल राज्य में 6.66 लाख टन मसूर उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 6.15 लाख टन का उत्पादन दर्ज किया गया था।
खरीफ दलहन की बात करें तो इस साल मध्य प्रदेश में तुअर, उड़द और मूंग की बंपर पैदावार हुई है, तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक राज्य में इस साल 10.45 लाख टन तुअर पैदा होने का अनुमान है जो पिछल साल के मुकाबले करीब 64 फीसदी अधिक होगा, उड़द की बात करें तो इस साल 10.75 लाख टन उड़द उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल 5.15 लाख टन पैदा हुआ था, यानि पिछले साल के मुकाबले उड़द उत्पादन दोगुने से भी ज्यादा है। इसी तरह मूंग का उत्पादन भी करीब दोगुना बढ़कर 1.40 लाख टन दर्ज किया गया है।
मार्केट टाइम्स पहले ही गुजरात और राजस्थान में दलहन उत्पादन के आंकड़ों की जानकारी दे चुका है और उन राज्यों में भी इस साल दलहन की बंपर पैदावार है, अब मध्य प्रदेश ने भी रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान जारी किया है। जल्दी ही केंद्र सरकार की तरफ से भी पूरे देश के लिए तीसरा अग्रिम अनुमान जारी होगा और उसमें भी दलहन उत्पादन में और बढ़ोतरी की बात कही जा सकती है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!