OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Wednesday, April 12, 2017

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : सरसों: वैश्विक स्तर पर मांग और सप्लाई को लेकर USDA की रिपोर्ट






अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA ने वैश्विक स्तर पर सरसों की मांग और सप्लाई को लेकर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक इस साल वैश्विक स्तर पर सरसों का उत्पादन घटने का अनुमान है जबकि चीन में सरसों सहित सरसों तेल के आयात में कमी आने का अनुमान है लेकिन सरसों मील का आयात बढ़ सकता है, भारत से इस साल सरसों मील का एक्सपोर्ट बढ़ने का अनुमान लगाया गया है, USDA रिपोर्ट के मुख्य अंश इस तरह से हैं।


2016-17 सीजन के दौरान वैश्विक स्तर पर सरसों का उत्पादन 6.85 करोड़ टन अनुमानित किया गया है, 2015-16 के दौरान वैश्विक स्तर पर 7.04 करोड़ टन सरसों का उत्पादन हुआ है।



चीन में इस साल सरसों उत्पादन घटकर 135 लाख टन होने का अनुमान है जबकि 2015-16 के दौरान वहां पर 149.31 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ है। कनाडा में इस साल सरसों उत्पादन बढ़कर 185 लाख टन अनुमानित किया गया है जबकि 2015-16 के दौरान कनाडा में 183.77 लाख टन का उत्पादन हुआ है।


चीन में पिछले साल ज्यादा उत्पादन होने की वजह से बचे स्टॉक के कारण इस साल चीन का सरसों आयात घटकर सिर्फ 36 लाख टन अनुमानित है जबकि पिछले साल चीन में 40.11 लाख टन का आयात हुआ है, सरसों के साथ सरसों तेल के आयात में भी गिरावट अनुमानित है, इस साल चीन का सरसों तेल आयात 7 लाख टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल 7.68 लाख टन था।


हालांकि चीन में इस साल सरसों मील का आयात बढ़कर 4 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। पिछले साल चीन में 3.59 लाख टन का इंपोर्ट हुआ है।


भारत से इस साल सरसों मील का एक्सपोर्ट बढ़कर 3.50 लाख टन होने का अनुमान है, पिछले साल भारत से सिर्फ 2.91 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ है। भारत में ज्यादा उत्पादन की वजह से निर्यात में इजाफा हो सकता है, भारत का उत्पादन 69.50 लाख टन अनुमानित है।  
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।








Source:MarketTimesTv














More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : पेट्रोल पंप सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे- डीलरों ने दी चेतावनी






देशभर के पेट्रोल पंप मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनका मार्जिन बढ़ाए जाने की मांग को नहीं माना गया, तो वे हर रविवार को पंप बंद रखेंगे. यही नहीं, जब तक सरकार इस मामले में दखल नहीं देती है, सप्ताह के शेष दिनों में भी पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही काम करेंगे, ताकि वे लोग अपने खर्चों में कमी ला सकें. यही ही नहीं बल्कि पेट्रोल पंप मालिकों ने तय किया है कि 14 मई से प्रत्येक रविवार को पंप बंद रखे जाएंगे, तथा 15 मई से डीलर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही काम करेंगे|

इन फैसलों के अलावा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन 10 मई को 'नो परचेज़ डे' (कोई खरीद नहीं दिवस) के रूप में मनाएगी, ताकि मांगों पर ज़ोर दिया जा सके| 

सूत्रों की माने तो  तेल मार्केटिंग कंपनियों ने "लिखित में दिया हुआ अपना वादा पूरा नहीं किया, जिसमें उन्होंने अपूर्व चंद्र कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक डीलरों को मार्जिन देना था|

पेट्रोल पंप मालिकों ने जनवरी में डिजिटल भुगतानों पर लगने वाले कर के विरोध में क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड के ज़रिये भुगतान लेने से मना करने की चेतावनी दी थी, और उस समय सरकार को दखल देना पड़ा था|

चूंकि देश में डीज़ल की मांग कम हुई है, इसलिए 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए पिछले वित्तवर्ष के दौरान भारत में ईंधन की खपत पांच फीसदी की धीमी गति से बढ़ी. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनैलिसिस सेल (पीपीएसी) के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्ता भारत में वर्ष 2016-17 के दौरान ईंधन और पेट्रोलियम उत्पादों की मांग 194.2 मिलियन टन रही, जबकि उससे पिछले वित्तवर्ष के दौरान यह 184.6 मिलियन टन रही थी. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source: MarketTimesTv













More will update soon!!

Update on Nifty levels and Bank Nifty levels of the day 12th April 2017






Nifty 9,237/Sensex 29,788/ Bank Nifty 21,736

31 Advances / 20 Declines/ 0 Unchanged


Indian markets display spirited performance; Sensex rallies around 200 pts

A session after displaying a pitiful performance, Indian equity indices have managed to pull through a brilliant performance by gaining over half percent on Tuesday, thanks to the hefty buying by funds and retail investors ahead of March quarter earnings, which begin later this week. Sentiments got boost after Union Finance Minister Arun Jaitley said that some new measures for NPAs are being contemplated and the government is making all conscious efforts to tackle bad loans. Besides, optimistic buying in blue-chip stocks ahead of industrial production (IIP) data for February and retail inflation for March tomorrow also kept markets on course. Some support also came with the report that India's oil consumption fell for the third straight month in March as the demand growth in diesel, petrol and other products came to a crawl. The oil demand fell by 0.65% in March to 17,358 thousand metric tonnes (TMT). However, gains remained capped with the report that India's inflation is seen climbing to within touching distance of the central bank's 4% medium-term target in March, driven by higher food costs. According to the report, having sunk to its lowest level for at least five years in January, consumer price inflation is expected to have risen to 3.98% last month from February's 3.65%. Furthermore, leading exporters' body EEPC India has raised a red flag against the debilitating impact of sharp rise in rupee against dollar in the last three months on exports, which may slip off from the recovery path, if the situation persists further. Since the first week of January, rupee has gained by close to six per cent, eroding significantly the exporters' margins and more importantly the competitive edge against India's trade rivals in the international markets. Meanwhile, shares of private electricity generation companies, Adani Power and Tata Power Company, came under sharp selling pressure on reports that the Supreme Court has disallowed compensatory tariff to both the companies.
On the global front, Asian markets ended mostly lower on Tuesday as the political tinderbox in the Middle East and the Korean Peninsula added to uncertainty over the looming French vote, pushing edgy investors into safer assets such as the yen and Treasuries. The latest polls from France are providing another twist in the race for the presidency, with far-left candidate Jean-Luc Melenchon now making ground against the rest of the pack ahead of the first round of voting on April 23. Further, Oil prices were also active, owing both to the geopolitical concerns and reports of a disrupted pipeline near Libya's Sharara oil production facility. Meanwhile, European markets were also subdued and looked to be heading for a second day in the red.
Back home, the benchmark got off to a soft start as the indices showed signs of consolidation in early trade, tracking weak trade in other Asian markets. However, the frontline indices slowly but steadily started gathering steam and surged by around half a percent by late morning trades. Thereafter, the indices kept oscillating in a narrow range through the day's trade. Finally, the NSE's 50-share broadly followed index - Nifty garnered over half a percent to settle above the crucial 9,200 levels, while Bombay Stock Exchange's Sensitive Index - Sensex smashed a double century and closed just above the psychological 29,780 mark. Moreover, the broader markets too went home with notable gains in the session. The market breadth remained optimistic, as there were 1724 shares on the gaining side against 1153 shares on the losing side, while 144 shares remained unchanged.



FII’s Activity 11-April-17



The FIIs as per Tuesday’s data were net sellers in equity segment, while they were net buyers in debt segment, according to data released by the NSDL.
In equity segment, the gross buying was of Rs 3773.59 crore against gross selling of Rs 4409.38 crore. Thus, FIIs stood as net sellers of Rs 635.79 crore in equities.
In the debt segment, the gross purchase was of Rs 1473.48 crore with gross sales of Rs 786.55 crore. Thus, FIIs stood as net buyers of Rs 686.93 crore in debt.


Now what to expect next??







Nifty Levels






Support at 9080 and Resistance at 9330--9380.
Above 9250 will see upside rally till 9290 and then to 9330-

-9380 mark else we will see sharp downside panic in it.



Bank Nifty Levels






Support at 21450 and resistance at 21920

Trend Looks positive and could touch its resistance level of 21920. Close above 21920 will see further upside rally in it else could touch its support level of 21450 again.

Trade in a range with levels only.













More will update soon!!

Tuesday, April 11, 2017

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : मेंथा उत्पादन में हो सकती है बढ़ोतरी - किसानो को मिल रहा है अच्छा भाव






मेंथा ऑयल की कीमत बढ़ने के बाद इस साल इसका प्रॉडक्शन 12 पर्सेंट बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का जून कॉन्ट्रैक्ट 1,000 रुपये किलो पर ट्रेड कर रहा था। फ्यूचर्स एक्सचेंज पर अच्छी कीमत को देखते हुए यूपी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दूसरे राज्यों के किसानों ने इस साल जनवरी में मेंथा की बुआई बढ़ाई है। मेंथा का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट एमसीएक्स पर 998 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले साल देश में 25,000 टन मेंथा का प्रॉडक्शन हुआ था। 

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड एरोमैटिक प्लांट्स में रूरल डिवेलपमेंट के हेड और सीनियर साइंटिस्ट आर के श्रीवास्तव ने बताया, 'इस साल हमें पैदावार 28,000 टन रहने की उम्मीद है।' उन्होंने यह भी कहा कि पहले मेंथा ऑयल की वैल्यू चेन में बहुत बिखराव था, इसलिए सही जानकारी नहीं मिल पाती थी।
श्रीवास्तव ने बताया, 'अब मार्केट में प्राइस डिस्कवरी पारदर्शी तरीके से हो रही है। पहले किसानों को फसल की सही कीमत शायद ही कभी मिल पाती थी। एमसीएक्स के जरिये किसानों को एफिशिएंट प्राइस डिस्कवरी का प्लेटफॉर्म मिल गया है।' 2004-05 में मेंथा ऑयल की ग्लोबल डिमांड चीन से भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। उसी वक्त एमसीएक्स ने मेंथा ऑयल कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया था।


स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के मुताबिक, मेंथा और अलायड प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2016 में 21,150 टन का रहा, जिसकी कीमत 2,577.59 करोड़ रुपये थी। यह देश से होने वाले कुल मसालों के निर्यात का 15.87 पर्सेंट था। मेंथा की बुआई आमतौर पर जनवरी-मार्च के बीच होती है और फसल मई के बाद काटी जाती है। हालांकि, पीक सप्लाई का सीजन जून-जुलाई में होता है। एमसीएक्स पर जून और जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए जनवरी और फरवरी से ही अवेलेबल होते हैं। इससे किसानों को फसल की कटाई के वक्त क्या कीमत रहेगी, इसका अंदाजा पहले से हो जाता है।

मिंट ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट टेकराम शर्मा ने बताया, 'मेंथा ऑयल फ्यूचर्स से किसानों को फसल की बुआई करनी है या नहीं, इस बारे में मदद मिलती है। हमारे कई मेंबर्स ने इस साल जनवरूी में एमसीएक्स पर जून कॉन्ट्रैक्ट की कीमत देखकर मेंथा की बुआई का फैसला किया। उस वक्त वहां इसकी कीमत 1,000 रुपये किलो थी, जबकि पिछले साल जनवरी में यही कॉन्ट्रैक्ट 900 रुपये किलो पर था।' शर्मा ने बताया कि किसानों को एक्सचेंज की कीमत अट्रैक्टिव लगी और इस वजह से उन्होंने इसकी खेती में दिलचस्पी दिखाई। एसोसिएशन अभी यूपी में बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बहराइच, हरदोई, अमेठी, सीतापुर जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में किसानों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उसके किसान मेंबर्स की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।





Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

REC looks to finance manufacturing, coal block development





NEW DELHI: State-run Rural Electrification Corp (REC) is looking at diversifying from power sector lending to financing equipment manufacturing, energy efficiency schemes, power plants renovation and coal blocks development, chairman PV Ramesh told ET in an exclusive interview. 

Ramesh said the company is even considering changing its name to suit its diversification plans. 

He said the company sees big investment opportunities in the power distribution sector, which is still the weakest link in the chain. Lot of investments will be required in the distribution organisations, he said, adding the apprehensions in lending to discoms have eased post the Centre’s debt recast scheme, Ujwal Discom Assurance Yojana (Uday), as the utilities have greater fiscal space for borrowing. 

"A mechanism of such nature as Uday has never existed where all states, Centre and distribution companies commit themselves to certain performance benchmarks in a strict time frame. It is not just commitment of the technocrats and bureaucrats but also the political spectrum as well. Power sector is as good as your discoms," he said. 

REC is also betting big on upgradation of interstate transmission links and 175 GW renewable energy generation plans of the government. The company plans to lend to renovation and modernisation programmes of old thermal power projects as per the environment standards. 

"We are keen on lending to upstream activities like coal blocks development. So far, we have not financed energy efficiency programmes or manufacturing of such equipment. We may look at supporting such manufacturers to boost 'Make in India'. There is also so much untapped potential in the hydropower sector," he said. 

Ramesh said REC has the mandate to invest in the entire value chain of the power sector. He said the company has lowered interest rates for renewable energy projects. He said the company has held discussions with chief financial officers of renewable energy firms for offering customised financing to such projects. Ramesh said the interest rates are at the lowest and are likely to pick up in the coming months. 

REC expects to borrow Rs 55,000 crore in the current financial year. Ramesh said the company's non-performing assets stood at 2% of its Rs 2,00,000 crore loan book and that it has chalked out detailed plans to recover each NPA.




Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : UP के किसानों को दी एक और राहत, योगी सरकार खरीदेगी 5 रूपए प्रति किलो पर आलू







उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में भी किसानों को बड़ी राहत दी गई है। इस बार राहत प्रदेश के आलू किसानों के लिए है। सरकार ने प्रदेश के किसानों से 487 रुपए प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का निर्णय लिया है। खरीद तत्‍काल शुरु किया जाएगी। आलू खरीद के लिए पिछले दिनों मंत्रियों का एक समूह बनाया गया था, जिसकी सिफारिशों के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट में प्रदेश की खस्‍ताहाल सड़कों को गड्ढा मुक्‍त बनाने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही बड़ा फैसला लेकर किसानों से किया चुनावी वादा पूरा कर दिया था। गत मंगलवार शाम को हुई बैठक में लघु सीमांत किसानों को कर्जमाफी की सौगात देते हुए प्रदेश सरकार ने उनका एक लाख रुपए तक का फसली ऋण माफ कर दिया था। साथ ही साथ उन किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया है, जिन्हें बैंकों ने एन.पी.. घोषित कर दिया था। सरकार ने फसली ऋण के लिए 30,729 करोड़ और एन.पी.. ऋण के लिए 5630 करोड़ यानी कुल 36,359 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।





Source: MarketTimes















More will update soon!!