देश
में तिलहन के बंपर उत्पादन
की वजह से इस
साल खाद्य तेल आयात में
भारी गिरावट देखी जा रही
है, तेल और तिलहन
इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट
एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि
SEA की तरफ से जारी
किए गए आंकड़ों के
मुताबिक मार्च के दौरान वनस्पति
तेल के आयात में
करीब 7 फीसदी की गिरावट दर्ज
की गई है, SEA के
मुताबिक फरवरी के मुकाबले मार्च
में सरसों ऑयल को छोड़
ज्यादातर खाद्य तेल यानि पाम
ऑयल, सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी
आयल का इंपोर्ट घटा
है।
SEA के मुताबिक मार्च के दौरान देश में कुल 11,09,825 टन वनस्पति तेल का आयात हुआ है जिसमें 10,93,376 टन खाद्य तेल है और बाकी 16,449 टन गैर खाद्य। पिछले साल मार्च के दौरान देश में कुल 11,90,515 टन वनस्पति तेल का आयात हुआ था।
SEA के मुताबिक नवंबर से शुरू हुए आयल वर्ष 2016-17 के पहले 5 महीने यानि नवंबर से मार्च के दौरान देश में कुल 56,65,875 टन वनस्पति तेल का आयात हुआ है जबकि ऑयल वर्ष 2015-16 में इस दौरान 63,19,822 टन का आयात हुआ था।
फरवरी के मुकाबले मार्च में सभी वनस्पति तेलों के आयात में गिरावट आई है, मार्च में कुल 6,80,065 टन पाम ऑयल, 2,29,853 टन सोयाबीन ऑयल और 1,77,368 टन सूरजमुखी ऑयल का इंपोर्ट हुआ है। फरवरी के दौरान देश में 7,36,207 टन पाम ऑयल, 2,51,740 टन सोयाबीन ऑयल और 2,09,422 टन सूरजमुखी तेल का इंपोर्ट दर्ज किया गया था।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!