मार्केट टाइम्स ने थोड़ी देर पहले खबर दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने इस साल मानसून सीजन में अल-नीनो आने की संभावना को और भी मजबूत कर दिया है, अल-नीनो आने की स्थिति में मानसून कमजोर होने की आशंका बढ़ जाती है। ग्वारसीड की खेती क्योंकि मानसून सीजन में ही होती है ऐसे में इसकी खेती घटने की आशंका भी बढ़ गई है जिस वजह से कीमतों मे तेजी आई है, बीते 2 साल से देश में ग्वारसीड के उत्पादन में लगातार गिरावट आई है।
इस साल ग्वारगम की एक्सपोर्ट मांग भी मजबूत है, अमेरिका में ऑयल रिग्स की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से वहां पर भारतीय ग्वारगम की मांग बढ़ने की संभावना है और हाल के दिनों में ग्वारगम के बढ़े हुए निर्यात से इसके संकेत भी मिले हैं। वित्तवर्ष 2016-17 के पहले 11 महीने यानि अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के दौरान देश से 3.67 लाख टन ग्वारगम का निर्यात हुआ है जबकि 2015-16 में इस दौरान 2.97 लाख टन का एक्सपोर्ट हो पाया था।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!