OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Thursday, April 13, 2017

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : गेहूं: सरकारी खरीद 39 लाख टन के करीब, मध्य प्रदेश से 21 और हरियाणा से 15 लाख टन की खरीदारी







देशभर में गेहूं की कटाई का सीजन अपने चरम पर है और सरकारी एजेंसियों की तरफ से कई राज्यों में गेहूं की खरीद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, मार्केट टाइम्स को FCI सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल तक देशभर में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से करीब 39 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है और खरीद पिछले साल के मुकाबले करीब 7 फीसदी ज्याद है, पिछले साल इस दौरान देशभर में करीब 36 लाख टन गेहूं की खरीद हो पायी थी।


  अबतक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश से करीब 21 लाख टन, हरियाणा से करीब 14 लाख टन, पंजाब में करीब 2.5 लाख टन, राजस्थान करीब 50,000 टन और उत्तर प्रदेश से करीब 12,000 टन गेहूं की खरीदारी की गई है।


केंद्र सरकार ने इस साल पूरे देश में कुल मिलाकर 330 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है और पिछले साल देश में सिर्फ 230 लाख टन गेहूं की खरीद हो पायी थी। 





Source: MarketTimesTv















More will update soon!!