चीन के कस्मट विभाग के मुताबिक जनवरी के दौरान चीन में करीब 76.6 लाख टन सोयाबीन का आयात हुआ था।
हालांकि 2017 के दौरान चीन में सोयाबीन आयात में जोरदार इजाफा देखने को मिला है, जनवरी और फरवरी में चीन कुल मिलाकर 131.9 लाख टन सोयाबीन का आयात कर चुका है जो 2010 के बाद शुरुआती 2 महीने में सबसे ज्यादा इंपोर्ट है।
दुनियाभर में चीन सोयाबीन का सबसे बड़ा आयातक देश है। 2015-16 के दौरान चीन ने करीब 832 लाख टन सोयाबीन का आयात किया है और 2016-17 में उसका आयात 860 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। चीन में इंपोर्ट बढ़ने की स्थिति में सोयाबीन के भाव को सहारा मिल सकता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!