व्यापारियों की उम्मीद थी कि सरकार बजट में ग्वारगम पर वैट घटाने या खत्म करने की घोषणा कर सकती है जिस वजह से दो दिन से ग्वार की कीमतों पर दबाव दिख रहा था लेकिन टैक्स खत्म नहीं होने की वजह से भाव में फिर से तेजी आ गई है, बुधवार को कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर ग्वारगम का भाव फिर से रिकवर होकर 8,300 रुपये
के पार और ग्वारसीड का भाव 3,850 रुपये
के ऊपर पहुंच गया।
राजस्थान सरकार ने पिछले साल ही ग्वारगम पर 5.5 फीसदी वैट लगाने की घोषणा की थी। लेकिन इस साल राज्य में ग्वारसीड की पैदावार में भारी गिरावट आई है जिस वजह से व्यापारियों ने सरकार से इसपर वैट खत्म करने की मांग की थी। व्यापारियों का तर्क है कि राज्य में वैट की वजह से ग्वारगम का कारोबार हरियाणा में शिफ्ट हो सकता है क्योंकि वहां पर ग्वारगम पर किसी तरह का वैट नहीं है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!