WGC की रिपोर्ट के मुताबिक GST लागू होने के बाद छोटी अवधि के लिए ज्वैलरी इंडस्ट्री पर खराब असर पड़ सकता है, हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि GST से टैक्स व्यवस्था में सुधार होगा जिससे गोल्ड वेल्यू चेन ज्यादा पारदर्शी हो जाएगी।
रिपोर्ट में 3 लाख रुपये से ऊपर के कैश लेनदेन की रोक को भी इंडस्ट्री के लिए खराब माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कैश लेनेदेन वाले नियम से ग्रामीण क्षेत्रों में सोने की मांग पर खराब असर पड़ेगा।
WGC ने माना है कि 2017 के दौरान भारत में सोने की मांग 650-750 टन के बीच रह सकती है, रिपोर्ट के मुताबिक लंबी अवधि में अर्थव्यवस्था में सुधार और ज्यादा पारदर्शी टैक्स व्यवस्था से सोने की मांग में सुधार होगा और 2020 में भारत में सोने की मांग फिर से 850-950 टन तक पहुंच सकती है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!