स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार खारा के मुताबिक विलय के बाद इन पांचो बैंकों की करीब 47 फीसदी ऑफिस को बंद किया जाएगा और ऑफिस को बंद करने की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, इतना ही नहीं 5 बैंकों में से 3 बैंकों के हेड ऑफिस को भी बंद किया जा रहा है। दिनेश खारा के मुताबिक विलय होने वाले बैंकों के 27 जोनल ऑफिस, 81 क्षेत्रीय ऑफिस और 11 नेटवर्क ऑफिसों को बंद किया जा रहा है।
फिलहाल देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में 550 ऑफिस हैं जबकि विलय होने वाले बैंकों के 259 ऑफिस हैं, विलय के बाद स्टेट बैंक 687 ऑफिसों में काम करेगा, यानि कुल मिलाकर 122 ऑफिस बंद होने जा रहे हैं।
फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसकी कुल संपत्ति 30.72 लाख करोड़ रुपये है, मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टेट बैंक 64वां सबसे बड़ा बैंक है। विलय के बाद स्टेट बैंक की संपत्ति लगभग 40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी और इसकी गिनती दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों में होने लगेगी।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!