रिपोर्ट के मुताबिक लंदन मेटल एक्सचेंज यानि LME के साथ कॉमेक्स और शंघाई एक्सचेंजों के कुल कॉपर स्टॉक को देखें तो वह 2016 के अंत में 6,05,146 टन दर्ज किया गया है, 2015 के अंत में स्टॉक 5,39,073 टन दर्ज किया गया था। हालांकि LME पर स्टॉक में करीब 36 फीसदी की गिरावट आई है जबकि शंघाई एक्सचेंज पर स्टॉक 98 फीसदी और कॉमेक्स एक्सचेंज पर 42 फीसदी बढ़ा है।
ICSG के मुताबिक 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर कॉपर की माइन प्रोडक्शन में 5 फीसदी यानि करीब 10 लाख टन की बढ़ोतरी हुई है और उत्पादन बढ़कर 201.57 लाख टन तक पहुंचा है, 2015 में कॉपर का माइन प्रोडक्शन 191.47 लाख टन दर्ज किया गया था।
रिफाइंड उत्पादन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के दौरान रिफाइंड कॉपर का उत्पादन बढ़कर 234.06 लाख टन दर्ज किया गया है जबकि 2015 में 228.72 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर रिफाइंड कॉपर की खपत में भी इजाफा हुआ है, कुल खपत करीब 2 फीसदी यानि 4.30 लाख टन बढ़ी है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!