मंगलवार को घरेलू और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त आई थी जिसके पीछे वजह डॉलर की कमजोरी थी, लेकिन आज डॉलर में कुछ रिकवरी लौटी है जिस वजह से कीमतों पर दबाव की संभावना है। डॉलर इंडेक्स फिर से रिकवर होकर 100 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
इधर अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में इजाफा देखने को मिला है, अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 29 लाख बैरल का इजाफा हुआ है, स्टॉक में बढ़ोतरी की वजह से आज भाव में और गिरावट आने की संभावना है, स्टॉक पर अमेरिकी ऊर्जा विभाग की रिपोर्ट आज शाम को जारी होगी।





