WGC के मुताबिक भारत में रखे सोने की कुल कीमतकरीब 800 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर है और देश की कुल
GDP का आधा हिस्सा इसी सोने के तौर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक घरों में रखे सोने को अर्थव्यवस्था में इस्तेमाल करने के लिए केंद्र सरकार ने जिस गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को शुरू किया है उसे अगर ज्यादा आकर्षक बनाया जाए तो सरकार को भारी सफलता मिल सकती है।
मंगलवार को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि 2020 तक देश मे सोने की सालाना खपत 850-950 टन तक पहुंच सकती है, WGC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में मध्यम वर्ग में तेजी से इजफा हो रहा है और 2025 तक देश के मध्यम वर्ग की संख्या 55 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, मध्यम वर्ग में सोने की मांग क्योंकि ज्यादा रहती है ऐसे में सोने की खपत में भी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।





