विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है, कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना नरमी के साथ शुरुआत कर सकता है, मंगलवार को MCX पर सोना हल्की नरमी के साथ 28,725 रुपये
प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है।
सोने की निवेश मांग घटने का सबसे बड़ा संकेत दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडिड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की लगातार घटती होल्डिंग है, मंगलवार को भी SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने अपने भंडार से करीब 3 टन सोना बेचा है और उसके पास अब 804.11 टन सोना बचा है।
मंगलवार को सोने की कीमतों में आई तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी को वजह माना जा रहा था लेकिन डॉलर में अब एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है जो भाव पर और दबाव बढ़ा सकती है। डॉलर इंडेक्स फिर से रिकवर होकर 100 के ऊपर कारोबार कर रहा है।





