कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी आर शंकर रमन का कहना है कि कारोबार में सुस्ती की मार से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। शंकर रमन के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से मध्य पूर्व में कंपनी मंदी का सामना करना पड़ रहा है, घरेलू बाजार में भी प्रतिसपर्धा बढ़ने की वजह से ऑर्डर कम हो रहे हैं।
दुनियाभर में L&T के करीब सवा लाख कर्मचारी है और 14,000 लोग
उसकी कुल वर्कफोर्स का करीब 11.2 फीसदी बैठता है, इतने बड़े पैमाने पर कंपनी से कर्मचारियों को निकाला जाना साफ दर्शाता है कि कंपनी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।