सुप्रीम कोर्ड में अटॉर्नी जनरल ने जानकारी दी है कि सरकार का अनुमान है कि नोटबंदी के बाद बैकों में करीब 15 लाख करोड़ रुपया जमा हो जाएगा, यानि करीब 9 लाख करोड़ रुपये और जमा होना अभी बाकी है। सरकार ने नोट जमा करने के लिए 30 दिसंबर का समय दिया हुआ है।
अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि जनता की मुश्किलों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं और किसानों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नई करेंसी की कमी नहीं है लेकिन करेंसी को कोने-कोने तक पहुंचाने में जरूर परेशानी हो रही है।