दुनियाभर में सोयाबीन के सबसे बड़े
आयातक देश चीन में 2016-17 के दौरान सोयाबीन
आयात के लिए पहले
जो अनुमान लगाया जा रहा था
अब उसमें कटौती की गई है।
अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA के बीजिंग डिविजन
ने 2016-17 के लिए चीन
में सोयाबीन आयात अनुमान में 10 लाख टन की कटौती
की है।
USDA के बीजिंग डिविजन ने अक्टूबर से शुरू हो रहे 2016-17 सीजन
के दौरान चीन में 870 लाख टन सोयाबीन आयात होने का अनुमान लगाया है, इससे पहले अगस्त में जारी रुपोर्ट में 880 लाख टन आयात का अनुमान लगाया गया था। साल 2015-16 के दौरान चीन का सोयाबीन आयात 850 लाख टन होने का अनुमान है। USDA की ओर से अगले हफ्ते जारी होने वाली रिपोर्ट में घटा हुआ अनुमान दिख सकता है।
चीन घरेलू स्तर पर भी सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, हाल ही में चीन की सरकार ने सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक राज्य में किसानों को सोयाबीन की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाई है। चीन सोयाबीन जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता कम करना चाहता है जिस वजह से उसने अपने यहां उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है।
चीन क्योंकि सोयाबीन का सबसे बड़ा आयातक है और ऐसे में अगर वह अमेरिका सहित दक्षिण अमेरिकी देशों से कम आयात करता है तो इसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन के भाव पर दिख सकता है।





