दुनियाभर में पाम ऑयल के दूसरे बड़े
उत्पादक देश मलेशिया में पाम ऑयल उत्पादन बढ़ने की संभावना से
इसके भाव पर दबाव देखा
जा रहा है। बुर्सा मलेशिया एक्सचेंज पर नवंबर वायदा
के लिए भाव ने बुधवार को
2,602 रिंगिट प्रति टन का निचला
स्तर छुआ है, विदेशी बाजार में भाव घटने की वजह से
घरेलू बाजार में भी पाम ऑयल
की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सितंबर वायदा
के लिए क्रूड पाम ऑयल का भाव घटकर
561 रुपये प्रति 10 किलो के करीब आ
चुका है।
मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड जल्दी ही अगस्त महीने के लिए पाम ऑयल उत्पादन, एक्सपोर्ट और स्टॉक के आंकड़े जारी करेगा और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के दौरान पाम ऑयल उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सर्वे के मुताबिक जुलाई के मुकाबले अगस्त के दौरान मलेशिया में पाम ऑयल उत्पादन 10 फीसदी बढ़कर 174 लाख टन होने का अनुमान है जो अक्टूबर 2015 के बाद सबसे ज्यादा उत्पादन होगा।





