देश के सबसे बड़े
कपास उत्पादक राज्य गुजरात के लिए कपास
इंडस्ट्री जितना उत्पादन का अनुमान लगा
रही है, सरकार नेउससे भी कम पैदावार
की संभावना जताई है। गुजरात सरकार की ओर से
जारी किए गए आंकड़ों के
मुताबिक 2016-17 के दौरान गुजरात
में कपास की पैदावार पिछले
साल के मुकाबले करीब
7 लाख गांठ कम हो सकती
है। इंडस्ट्री लगभग पिछले साल के जैसा ही
उत्पादन मान रही हैं।
मार्केट टाइम्स को मिले गुजरात सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मताबिक राज्य में अक्टूबर से शुरू हो रहे सीजन 2016-17 में
कपास का उत्पादन 84.07 लाख
गांठ (1 गांठ = 170 किलो) होने का अनुमान है, पिछले साल राज्य में 91.15 लाख
गांठ कपास का उत्पादन हुआ था।
जबकि इंडस्ट्री के आंकड़ों को देखें तो वह सरकारी अनुमान से थोड़ा ज्यादा हैं। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक 2016-17 सीजन
के दौरान देश में 88 लाख गांठ कपास पैदा होने का अनुमान है और राज्य में 2015-16 में
भी लगभग इतना ही कपास पैदा हुआ है।
गुजरात में इस साल कपास की खेती में भारी गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से गुजरात कृषि निदेशालय ने पैदावार कम होने का अनुमान जारी किया है, हालांक इंडस्ट्री का मानना है कि खेती तो कम है लेकिन राज्य में इस साल कपास की उपज अच्छी हो सकती है जिस वजह से जैसा उत्पादन पिछले साल हुआ था लगभग वैसा ही उत्पादन इस साल भी देखने को मिल सकता है।





