दुनियाभर में बेस मेटल्स के कारोबार के
लिए सबसे बड़े एक्सचेंज लंदन मेटल एक्सचेंज के मालिक चार्ल्स
ली ने LME पर चीनी सट्टेबाजों
की ओर से हो
रही भारी सट्टेबाजी पर चिंता जताई
है और चीन में
सालभर के अंदर बेस
मेटल्स की फिजिकल ट्रेडिंग
के लिए फिजिकल एक्सचेंज शुरू करने को कहा है।
चार्ल्स ली के मुताबिक वह जिस एक्सचेंज को लगाने की योजना बना रहे हैं वह हाजिर कारोबारियों के लिए प्लेटफॉर्म होगा न कि सट्टेबाजी के लिए एक नया विकल्प। चार्ल्स ली ने नया एक्सचेंज शुरू करने की योजना
लंदन मेटल एक्सचेंज पर लगातार बढ़ रही सट्टेबाजी को देखते हुए बनाई है। हाल के दिनों में लंदन मेटल एक्सचेंज पर सट्टेबाजी को लेकर कई सवालिया निशान उठे हैं।
हालांकि कारोबारी सूत्रों का कहना है कि LME का मकसद चीन में बेस मेटल्स के कारोबार कि लिए बड़े स्थानीय एक्सचेंज शंघाई मेटल एक्सचेंज और डालियान कमोडिटी एक्सचेंज को टक्कर देना है।





