खरीफ सीजन के दौरान देश
के अहम दलहन उत्पादक राज्य गुजरात में इस साल दलहन
की पैदावार में जोरदार इजाफा होने का अनुमान लगाया
जा रहा है। मार्केट टाइम्स को मिले गुजरात
सरकार की ओर से
जारी अनुमान के मुताबिक 2016-17 के दौरान
राज्य में दलहन का उत्पादन 68 फीसदी
बढ़ सकता है।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल राज्य में कुल खरीफ दलहन उत्पादन 5.67 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 3.37 लाख टन का उत्पादन हुआ था। खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले दलहन तुअर की पैदावार में इस साल करीब 49 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में तुअर उत्पादन 3.52 लाख टन रह सकता है जबकि पिछल साल सिर्फ 2.37 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
इस साल राज्य में तुअर के अलावा मूंग, मोठ और उड़द की पैदावार में भी इजाफआ होने की उम्मीद जताई जा रही है। उड़द उत्पादन 1.24 लाख टन, मूंग उत्पादन 72,000 टन और मोठ उत्पादन 15,000 टन होने का अनुमान है। पिछले साल राज्य में उड़द उत्पादन सिर्फ 37,000 टन,
मूंग उत्पादन 52,000 टन और मोठ उत्पादन 8,000 टन दर्ज किया गया था।
इस साल गुजरात में खरीफ दलहन की बुआई में जोरदार इजाफा देखने को मिला था और मौसम भी फसल के अनुकूल है जिस वजह से राज्य में दलहन की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।





