ग्वार के उत्पादन को लेकर इस साल जैसा अनुमान लगाया जा रहा है उत्पादन उससे भी कम होने की आशंका बढ़ गई है। राजस्थान और हरियाणा के बाद देश के तीसरे बड़े ग्वार उत्पादक राज्य गुजरात ने मौजूदा सीजन 2016-17 के लिए ग्वार की पैदावार का अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में ग्वार की पैदावार करीब 30 फीसदी कम होने की आशंका है।
मार्केट टाइम्स ने अगस्त में 2016-17 के लिए ग्वार उत्पादन के लिए जो अनुमान जारी किया है उसके तहत गुजरात में 1.60 लाख टन ग्वारसीड उत्पादन अनुमानित की गई है लेकिन गुजरात सरकार ने तो मार्केट टाइम्स से कम उत्पादन का अनुमान लगाया है। इन हालात में ग्वार के भाव को आगे चलकर कुछ सहारा जरूर मिल सकता है।
फिलहाल हाजिर और वायदा बाजार में ग्वार के भाव पर एक बार फिर से दबाव देखा जा रहा है, वायदा बाजार यानि एनसीडीईएक्स पर भाव 3,500 रुपये
प्रति क्विंटल के करीब है और हाजिर बाजार में 3,550 रुपये
के करीब।





