दुनियाभर में कपास के भाव, खपत,
उत्पादन, आयात और निर्यात को
लेकर अनुमान जारी करने वाली संस्था इंटरनेशनल कॉटन एडवायजरी कमेटी यानि ICAC ने अक्टूबर से
शुरू हो रहे नए
कपास वर्ष 2016-17 के लिए कपास
के औसत भाव के अनुमान में
4 फीसदी से ज्यादा का
इजाफा किया है साथ में
उत्पादन अनुमान को भी 4.4 लाख
टन घटाया है।
ICAC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कपास का औसत भाव 75 सेंट प्रति पौंड रह सकता है, इससे पहले अगस्त की शुरुआत में जारी रिपोर्ट में ICAC ने कहा था कि 2016-17 में
औसत भाव 72 सेंट प्रति पाउंड रह सकता है। मौजूदा कपास वर्ष 2015-16 के दौरान औसत भाव 70 सेंट प्रति पौंड रहने का अनुमान है।
ICAC ने 2016-17 के लिए कपास के उत्पादन अनुमान में 4.4 लाख टन की कटौती की है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 23016-17 के दौरान वैश्विक स्तर पर कपास का उत्पादन 224.5 लाख
टन रह सकता है, इससे पहले अगस्त की शुरुआत में जारी हुई रिपोर्ट में 2016-17 के दौरान उत्पादन 228.9 लाख
टन होने का अनुमान लगाया गया था।
कपास उत्पादन अनुमान में सिर्फ 2016-17 के लिए ही कटौती नहीं की गई है बल्कि 2015-16 के लिए भी उत्पादन अनुमान करीब 1 लाख टन घटाकर 211.9 लाख
टन रहने का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2014-15 के दौरान वैश्विक स्तर पर कपास का उत्पादन 261.2 लाख
टन हुआ था।
ICAC के मुताबिक 2016-17 के दौरान वैश्विक स्तर पर कपास की खपत उत्पादन के मुकाबले करीब 14 लाख टन बढ़कर 238.1 लाख
टन होने का अनुमान है जिस वजह से 2016-17 में
कपास का एंडिंग स्टॉक सिर्फ 181.4 लाख
टन बचने का अनुमान है, मौजूदा फसल वर्ष 2015-16 में
एंडिंग स्टॉक 195 लाख टन बचने का अनुमान है और 2014-15 में
223.2 लाख टन का स्टॉक बचा था।





