हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड यानि हैफेड ने अपनी रोहतक और सक्ताखेड़ा मिलों में पशु आहार तैयार करने के लिए कच्चे माल की खरीद के लिए टेंडर निकाला है जिसके तहत हैफेड को सरसों खल, कपासखल, मक्का, राइसब्रान, लाइमस्टोन और कॉमन साल्ट की खरीद करनी है।





