OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Friday, September 2, 2016

कपासखल, सरसों खल, मक्का और राइसब्रान की खरीद के लिए हैफेड का टेंडर


हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड यानि हैफेड ने अपनी रोहतक और सक्ताखेड़ा मिलों में पशु आहार तैयार करने के लिए कच्चे माल की खरीद के लिए टेंडर निकाला है जिसके तहत हैफेड को सरसों खल, कपासखल, मक्का, राइसब्रान, लाइमस्टोन और कॉमन साल्ट की खरीद करनी है।


टेंडर के मुताबिक 2,300 टन डी ऑयल्ड राइसब्रान, 600 टन राइसब्रान, 200 टन सरसों खल, 250 टन मक्का, 100 टन कपास खल, 130 टन लाइमस्टोन और इतना ही नमक खरीदना है। टेंडर आज ही जारी हुआ है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। 15 सितंबर को ही टेंडर जीतने वाली पार्टी की घोषणा कर दी जाएगी। टेंडर से जुड़े सभी नियम और शर्ते हैफेड ने अपनी वेबसाइट पर दिए हुए हैं।