OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Wednesday, June 28, 2017

Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 28th June 17




Gold futures edged higher on MCX, as investors and speculators extended their positions in the precious metal on safe-haven demand as the greenback struggled and weakness in equities on the back of delay in the US healthcare reform vote, and European Central Bank (ECB) President Mario Draghi hinted that the ECB could cut its stimulus this year.


Crude oil futures extend the gaining streak and ended higher for the fourth straight session on Tuesday. Though, traders remained concerned about OPEC’s ability to co-ordinate effectively its supply quota plan. Nigeria and Libya, which are exempt from the OPEC-led cuts, have also raised production. Brent was supported by a forecast for weather related weekly decline in US crude supplies despite ongoing expectation of rise in US crude output. Meanwhile, the American Petroleum Institute was due to release stockpile data for the latest week later in the session.


Copper futures ended higher on Tuesday, with a softening dollar and declining warehouse stocks lending support. Though, some gains were capped by reports that new orders for key US made capital goods fell unexpectedly in May, suggesting a loss of momentum in the manufacturing sector..



Technical Level


Gold 



Support at 28350 and Resistance 28850

Looks positive and could touch its resistance level of 28850. Further upside rally will see above 28850 mark else could touch its support level of 28350 mark.

Fresh selling can be initiated below 28350 mark.


Silver




As expected... Almost tested it's resistance level of 38900. Made a high of 38880

Now what to expect???

Close above 38900 will take it to 39300---39700++ mark else could touch its support level of 38300  again.

Trade with levels only.


Crude (July)




Support at 2830 and Resistance at 2900

Close above 2900 will take it to 2950—2980+++ mark else could touch its support level of 2830 again

Fresh selling can be initiated below 2830.



Natural Gas (July)



Above 199.50 rally remain continue till 205---208 and then to 210++ mark.

Support intact at 196.


Copper 



Support at 373 and Resistance at 378

Close above 378 will take it to 383—386+++ mark in days to come else could touch its support level of 374 mark.

Fresh selling can be initiated below 374⁠⁠⁠⁠












More will update soon!!

Only two days left in PRE GST OFFER..



🔊🔊HURRY UP!! NOW ONLY TWO DAYS LEFT IN PRE GST OFFER🌠🌠⚡

Save your revised 1⃣8⃣% GST Tax rate on our entire services.

Subscribe our services for 1 month, 3 months, 6 months or 1 Year. Pay only for package price💸💸 and save entire tax amount

Offer valid only till 30th June 2017 11.59 PM🕛

Don't wait, else you will be late🏃 SUBSCRIBE NOW!!📩

For Subscription details call☎ +91-7065111166 .











More will update soon!!

MARKET MIRROR



28 June 2017

India allows select commodity export to Maldives
*The government has allowed export of certain quantity of select commodities to Maldives for 2017-18 without any policy restrictions and prohibitions under a bilateral trade agreement.

*The Directorate General of Foreign Trade (DGFT), under the commerce ministry, in a notification has said this decision is effective April.

*It has permitted shipments of potato (11,714.45 tonnes), onion (19,466.36 tonnes), rice (67,640.24 tonnes), wheat flour (59,442.17 tonnes) and sugar (11,706.3 tonnes).

*Export of these essential commodities "has been permitted to Maldives under the bilateral trade agreement between India and Maldives during 2017-18".


NOTIFICATION















More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एनर्जी : कच्चे तेल को लेकर 24 जुलाई को अहम बैठक, रुस में होगी ओपेक देशों की बैठक






ओपेक देशों के प्रतिनिधि मंडल ने साफ किया है कि फिलहाल कच्चे तेल के उत्पादन में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किए जा रहे हैं और ना ही नाइजीयिा और लिबिया के उत्पादन में कमी के लिए किसी तरह का कोई दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें कच्चे तेल उत्पादन में कमी करने के करार के बीच लाया जा रहा है। कच्चे तेल पर फैसला जुलाई में रुस में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

ओपेक और गैर ओपेक देशों के मई 25 को हुई बैठक में कच्चे तेल में उत्पादन में कमी का करार 2018 तक बढ़ाने पर सहमति बन चुकी थी। लेकिन अमेरिका, नाइजीरिया और लीबिया के कच्चे तेल में उत्पादन को बढ़ाने के चलते कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। साथ ही ईरान को भी कच्चे तेल उत्पादन में कमी के करार से राहत दी गई थी, क्योंकि ईरान पर पश्चिमी देशों के कारोबारी प्रतिबंध के चलते ईरान का कच्चे तेल का बाजार प्रतिशत कम हो गया था जिसके चलते ईरान को बाजार में अपने कारोबार के हुए नुकसान की भरपाई हो सके। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बड़ी गिरावट को रोकने के लिए ओपेक देश अपने चालू उत्पादन को और कम करने पर विचार कर सकते हैं। ओपेक देश इसे एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। दूसरे विकल्प के तौर पर नाइजीरिया और लीबिया के कच्चे तेल उत्पादन पर सीमा लगाई जा सकती है ताकि बाजार को नियन्त्रित किया जा सके। 

हालांकि तीसरे विकल्प पर भी ओपेक देश विचार कर रहे हैं लेकिन इस विचार पर असमजंस है। दरअसल, बाजार में हुए कच्चे तेल के सौदे कैंसिल करने पर भी ओपेक देश विचार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल नाइजीरिया और लीबिया कैंसिल हुए सौदों को सप्लाई कर सकते हैं इसलिए तीसरे विकल्प पर ओपेक देश तबतक विचार नहीं करना चाहते जबतक कि नाइजीरिया और लीबिया कच्चे तेल उत्पादन की सीमा के करार में नहीं आते। 

हालांकि ईरान के मुताबिक ओपेक देश कच्चे तेल के उत्पादन में कमी पर विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल कच्चे तेल के उत्पादन में जो पिछे कटौती की गई थी उसके असर से आए परिणाम नजदीक से जांचने की जरुरत है। बाजार पर उस कटौती का क्या प्रभाव दिखाई दिया ? हालांकि 11 जून को रुस ने कहा था कि कच्चे तेल के उत्पादन कटौती पर पुनः विचार करने की आवश्यकता नहीं है, इसे जारी रखना चाहिए। साऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद एल-फलाई के मुताबिक बाजार सही दिशा की तरफ है। 

वहीं नाइजीरिया ने कहा है कि वो ओपेक के कच्चे तेल उत्पादन में कटौती के करार में आने का इच्छुक है अगर कच्चे तेल का उत्पादन बढ़कर 18 लाख बैरल प्रतिदिन पर आता है। नाइजीरिया कच्चे तेल का निर्यात बड़ी मात्रा मंे कर रहा है। 

वहीं लीबिया जुलाई में अपने कच्चे तेल के उत्पादन जोकि 6,50,000 बैरल प्रतिदिन है को बढ़ाकर 10 लाख बैरल प्रतिदिन करने जा रहा है।





Source: MarketTimesTv









More will update soon!! 

करेंसी : यूरो 10 महीने की नई ऊंचाई पर, महीने में सबसे बड़ी बढ़त





जहां बाजारों में लिक्विडिटी कम देखने को मिल रही है। बाजारों में उठा-पटक ज्यादा है, ऐसे में यूरो में मंगलवार को यूरो के कारोबार में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है। मंगलवार के कारोबार में यूरो ने 7 महीने का नया उच्च्तम स्तर छुआ और वहीं 10 महीने में सबसे बेहतरीन कारोबारी दिन रहा। लन्दन में जनेट येलेन की हुई स्पीच और म्ब्ठ प्रेसिडेंट दारगी की पाॅलिसी पर बात ने बाजारों में यूरों को नई ऊंचाई पर ला दिया। एक साल के कारोबार में यूरो में 2.85 फिसदी की बढ़त दर्ज की गई है। 18 अगस्त के बाद यूरो में ये बड़ी तेजी देखने को मिली। एक साल के उच्चतम स्तर से यूरो मामूली दूरी है। बीते एक साल में यूरो ने 1.367 डाॅलर के स्तर को छुआ है जबकि अभी फिलहाल 1.356 के उच्चतम स्तर को छुने के बाद 1.349 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यूरो में अभी और नए उच्चतम स्तर देखे जा रहे हैं जानकारों की मानें तो युरोप में हो रहे आर्थिक बदलावों के चलते यूरो में तेजी देखी जा रही है। जल्द ही यूरो 1.4 के स्तर दिखला सकता है।







Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एनर्जी : कच्चे तेल का आयात 10% कम करने की सरकार की तैयारी



कच्चे तेल और गैस के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए मोदी सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार का लक्ष्य आने वाले दिनों में देश में कच्चे तेल के आयात को 10 फीसदी तक कम करना है। देश में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन की कमजोर स्थिति में सुधार के लिए तेल मंत्रालय डायरेक्टोरेट ऑफ हाइड्रोकार्बन्स (डीजीएच) की मदद से दो महत्वपूर्ण नीतियों परफॉर्मेंस इनहैंसमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स (पीईसी) और इनहैंस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर) पर काम करना शुरू किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पीईसी के अंतर्गत, हम दो मॉडलों पर विचार कर रहे हैं। एक इक्विटी मॉडल है, जिसमें कंपनी इक्विटी शेयर के बदले संपत्ति बनाने पर जोर देगी। दूसरा मानक सेवा अनुबंध है, जिसमें कंपनी संपदा के बेहतर उपयोग पर काम करेगी। अधिकारी ने कहा कि ऐसे कई तरीके हैं, जिनके जरिए ऑइल फील्ड्स की क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

तेल मंत्रालय के सीनियर अफसर ने कहा, 'इनहैंस्ड ऑयल रिकवरी एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए उत्पादन में इजाफा कर सकते हैं। मंत्रालय कंपनियों के लिए एक नीति लाने पर विचार कर रहा है, जो ऐसे चैलेंजिंग फील्ड्स में काम करने की इच्छा रखती हैं या फिर वहां काम कर चुकी हैं। सरकार अपनी नीति के जरिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि इनका रिस्क कम हो सके।'

सीनियर अफसर ने बताया, 'योजना के अनुसार, पीईसी अनुबंध पहले नामांकित क्षेत्रों पर लागू होगा, जिसके बाद पॉलिसी को अन्य क्षेत्रों में बढ़ाया जा सकता है। "ईओआर और पीईसी दो अलग-अलग कॉन्सेप्ट है। ईओआर एक क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने का तरीका है, जबकि पीईसी सभी चीजों को पूरी तरह से शामिल करता है। हमने अभी तक नीति को अंतिम रूप नहीं दिया है। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि नीति में सभी संबंधित पक्षों को एक समान मौका दिया जाए।

विश्लेषकों की मानें तो पीईसी दुनिया के लिए अनसुनी बात नहीं हैं। कई वैश्विक कंपनियां चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में संसाधनों का बेहतर उपयोग कर अपनी सेवाएं देती हैं। रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के. रविचंद्रन ने कहा, 'ऑइलफील्ड सर्विसेज में प्रमुख कंपनियां जैसे बेकर हग्स, हालिबर्टन और स्कोमी आदि के पास ऐसे काम का विस्तृत अनुभव है।' कई देशों में जहां ऑइलफील्ड्स में उत्पादन में घटा है और नई तकनीक से सुधार लाया जा सकता है, वहां पीईसी ने बहुत अच्छा काम किया है।





Source: MarketTimesTv









More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : जीएसटीएन सॉफ्टवेयर तैयार नहीं, जीएसटी की तैयारियों को लग सकता है धक्का




जीएसटी को एक जूलाई से पूरे देश में लागू करने की तैयारी के बीच जीएसटी नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा है कि इसके लिए ज़रूरी आईटी सॉफ्टवेयर नेटवर्क 15 जुलाई तक ही पूरी तरह से तैयार हो पाएगा और नई व्यवस्था को स्थिर होने में तीन से चार महीने लगेंगे. जीएसटीएन चीफ के मुताबिक 80 लाख करदाता हैं. देशभर में जिनको जीएसटी की नई व्यवस्था में शामिल किया जाना है इसमें से 66 लाख अब तक इनरोल हो चुके हैं यानी 14 लाख ने अभी तक इनरोल भी नहीं किया है जबकि एक जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा|

जीएसटी नेटवर्क देश में सही तरीके से 15 जुलाई से ही लागू हो पाएगा. जीएसटी लागू करने के लिए जिम्मेदार तकनीकी व्यवस्था जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा है कि  जीएसटीआर- 1,  15 जुलाई तक जबकि जीएसटीआर- 2 जुलाई के अंत तक तैयार होगा और जीएसटीआर- 3 उसके दस दिन बाद. एक जुलाई से व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी|  


साफ है एक जुलाई से जब जीएसटी को लागू किया जाएगा तक तक जीएसटीएन पूरी तरह से तैयार नहीं होगा. जबकि एसोचैम को सबसे ज़्यादा चिंता इसी नेटवर्क की है. एसोचैम के सेक्रेटरी जनरल डीएस रावत ने कहा, "जीएसटीएन चीफ बार-बार संकेत दे रहे हैं कि देरी हो सकती है. ऐसा हुआ तो एक जुलाई से लागू करने की तैयारी को धक्का लग सकता है|

नीति आयोग के अधिकारी और अर्थशास्त्री टी हक कहते हैं कि जब तक सिस्टम नहीं बनेगा तब तक मक़सद पूरा नहीं होगा. टी हक ने  कहा, "लोगों की तरफ से कई तरह की शिकायतें रही हैं. जीएसटी के पीछे मुख्य सोच टैक्स व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है जिससे भ्रष्टाचार रूके. अगर वो समय पर सही तरीके से तैयार नहीं हो पाएगा तो फिर जीएसटी लागू करने का मकसद सही तरीके से पूरा नहीं हो पाएगा|"

साफ है अब सबकी निगाहें जीएसटी नेटवर्क पर टिकी हैं. अब देखना होगा कि देश में जीएसटी को सही तरीके से लागू करने के लिए ज़रूरी आईटी सॉफ्टवेयर तैयार करने में जीएसटीएन कब तक कामयाब हो पाता है|



Source: MarketTimesTv












More will update soon!!




Download our Free report on Agri Commodities Noww....!!





⁠⁠⁠⁠⁠All Agri commodities on fire 🔥🔥


After minting bumper profit in DHANIYA and TURMERIC. It's time to know the trend and recommendations of 

SOYABEAN
RMSEED
CASTORSEED
GUARSEED
JEERA
DHANIYA
TURMERIC
COTTON SEED OIL (COCUD)
COTTON

Find out Fundamentals, Technicals, Trend and Recommendation of all above agri commodities in our Special Agro Report

Price - FREE

Download your FREE REPORT COPY link from here

http://msg.mn/agro/

For any assistance you can call ☎ 0120-4227767 or 0120-65465555













www.indianmarketview.com

Daily Derivative Outlook 28 June 2017





• Nifty June 2017 futures closed at 9513.00 on Tuesday at a premium of 1.60 points over spot closing of 9511.40, while Bank Nifty June 2017 futures closed at 23229.00 on Tuesday at a premium of 12.75 points over spot closing of 23216.25.


• Call writing was seen at 9600 strikes, put writing was seen at 9500 strike and put buying (unwinding by writers) was seen at 9400 strike. 


• Maximum positions are at 9700 CE and 9500 PE. Nifty is likely to trade in the range of 9700-9500.

 • Petronet (21%), BPCL (21%), KSCL (18%), M&M (14%) and PAGEIND (12%) were the top open
Interest gainers in the market.

• ABIRLANUVO (-21%), RAMOCEM (-14%), ADANIPOWER (-13%), PVR (-12%) and TATAELXSI
(-10%) were the top open interest losers in the market.

• Cement and Banking stocks lost the most in last traiding session. 

• The Nifty Put Call Ratio (PCR) finally stood at 0.81 for June
month contract.

• Around 13.07 lakh shares were added in open interest with decrease in price indicating short buildup was observed by market participants in Tuesday's trade. 

• On the options front volatility index has increased in today’s trade by around 1 %. 



Derivative Idea


GSFC added around 8% of open interest as short 
positions. On Daily charts, it has given fresh breakdown from Head & Shoulder pattern with increase in volumes, also trading below its 21 days and 55 days moving averages with stood at 124.30 and 124.90.

Current chart pattern and derivatives data suggest that we expect further decline in coming sessions.



Trading Recommendations


Sell GSFC July Future below 115 Stop loss 120 Target 108--105 (Lot Size 4500)












More will update soon!!