OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Thursday, May 4, 2017

Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 04th May 17






Gold futures declined on MCX due to a weakening trend in the overseas markets where gold declined as the dollar strengthened against a basket of major currencies, reducing the appeal of the precious metals as a safe haven after the US Federal Reserve kept interest rates unchanged as expected.


Crude oil futures traded marginally lower on MCX as investors and speculators trimmed their positions in the energy commodity on concerns that the OPEC-led production cut may not significantly tighten a bloated market. Also, rising output in Libya and the US, and a survey showing a fall last month in compliance with the Organization of the Petroleum Exporting Countries’ production cut, sent futures to their lowest settlements in several weeks.


Copper futures traded lower on MCX after a jump in inventories increased worries about an economic slowdown in China, the world's largest consumer of the metal. Though, some losses were capped as participants enlarged positions, largely on the back of pick-up in demand at the spot market.




Technical Level



Gold 






Support at 28050---27900 and Resistance at 28400

Close below 28150 it can touch 28050---27900 mark in days to come else could touch its resistance level of 28400 again

Further upside rally will see above 28400 mark.



Silver 








Support at 38200 and Resistance 38700

Trend looks weak and could touch its support level of 38200.

Break and sustain below 38200 will take it to 37800—37500 and then to 37000 mark in days to come else could touch its resistance level of 38700 again.

Further upside rally will see above 38700 mark.




Crude 







Support at 3025 and Resistance at 3100

Close below 3025 will take it to 2970---2940 mark in days to come else could touch its resistance level of 3100 again

Further upside rally will see if closes above 3100


Copper 







Support at 356 and Resistance at 365

Trend looks weak and could touch its support level of 356.

Further downside panic will see on close below 356 else it could touch its resistance level of 365 again.

Fresh buying can be initiated above 365






Economic Data


06:00 P.M Unemployment Claim:  Previous 357K Forecast 346K, Actual –??

Impact – Increase in Unemployment Claims – will have positive impact on bullion and negative impact on base metals and dollar index or vice – versa.



06:00 P.M Trade Balance:  Previous -43.6B, Forecast -44.9B Actual –??

Impact – Increase in Trade Balance – will have negative impact on bullion and positive impact on base metals and dollar index or vice – versa.


06:00 P.M Factory Orders m/m:  Previous 1.0%, Forecast 0.6% Actual –??

Impact – Increase in Factory Orders m/m – will have negative impact on bullion and positive impact on base metals and dollar index or vice – versa.


08:00 P.M Natural Gas Storage:  Previous 74B, Forecast 61B, Actual –??

Impact – Increase Natural Gas Storage – will have negative impact on natural gas prices or vice versa.













More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : सोना चांदी : सोना: वैश्विक स्तर पर निवेश मांग 30% लुढ़की, लेकिन भारत में मांग 15% ज्यादा, मांग-सप्लाई पर WGC की ताजा रिपोर्ट






वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानि WGC ने 2017 की पहली तिमाही के लिए सोने की मांग और सप्लाई के लिए ताजा रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक 2017 की पहली तिमाही यानि जनवरी से मार्च के दौरान दुनियाभर में सोने की निवेश मांग में 30 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है जबकि भारत में निवेश मांग 14 फीसदी और ज्वैलरी की मांग 16 फीसदी बढ़ी है।




ETP की मांग में 68% गिरावट


WGC की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान दुनियाभर में सोने की निवेश मांग सिर्फ 398.9 टन दर्ज की गई है जबकि 2016 की पहली तिमाही में यह 606.9 टन थी। निवेश मांग में सबसे ज्यादा गिरावट एक्सचेंज ट्रेडिड प्रोडक्ट्स की तरफ से देखी गई है, 2017 की पहली तिमाही में एक्सचेंज ट्रेडिड प्रोडक्स की तरफ से सिर्फ 109 टन सोने की मांग आई है जबकि 2016 की पहली तिमाही में 342.1 टन सोने की मांग थी यानि पिछले साल के मुकाबले मांग में 68 फीसदी की भारी गिरावट आई है।


भारत में बढ़ी सोने की मांग


हालांकि इस दौरान भारत में सोने की निवेश मांग में इजाफा हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान भारत में सोने की निवेश मांग 31.2 टन रही है जबकि पिछले साल इस दौरान 27.5 टन थी। मांग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चीन में देखने को मिली है, जनवरी से मार्च के दौरान चीन में 105.9 टन सोने की निवेश मांग दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 81.3 टन सोने की मांग देखी गई थी।


ज्वैलरी के लिए खरीदा गया ज्यादा सोना


भारत में ज्वैलरी के लिए भी सोने की मांग में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है, WGC के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए 92.3 टन सोने की खपत हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 27.5 टन सोने की खपत हुई थी। चीन में जनवरी से मार्च के दौरान ज्वैलरी के लिए 176.5 टन सोने की खपत हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 179.2 टन की खपत हुई थी। 2017 की पहली तिमाही में ज्वैलरी के लिए सोने की खपत 480.9 टन दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 474.4 टन दर्ज की गई थी।


वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की खरीद घटी


2017 की पहली तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की तरफ से भी सोने की खरीदारी में करीब 27 फीसदी की भारी गिरावट आई है, WGC के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की तरफ से सिर्फ 76.3 टन सोने की खरीदारी हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 104.1 टन सोने की खरीदारी हुई थी।


मांग घटने के साथ सोने की सप्लाई में भी गिरावट


हालांकि मांग घटने के साथ 2017 की पहली तिमाही के दौरान सोने की सप्लाई में भी करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है, जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की कुल सप्लाई 1,032 टन रही है जिसमें से 764 टन सोना खदानों से निकाला गया है, 2016 की पहली तिमाही के दौरान सोने की कुल सप्लाई 1,175 टन दर्ज की गई थी जिसमें से खदानों से 767.8 टन सोना आया था।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source:Dailyhunt










More will update soon!!

इंदौर बना भारत का सबसे साफ शहर, सर्वेक्षण में 83% लोग बोले- पिछले साल से ज्यादा हुई सफाई



शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर करवाए गए केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ साबित हुआ है. साल 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण के मुताबिक, स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर पहले पायदान पर रहा, तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर रहा. वहीं सफाई के मामले में यूपी सबसे फिसड्डी साबित हुआ. देश के दस सबसे गंदे शहरों पर चार यूपी के ही थे.
सफाई में MP ने मारी बाज़ी

इस लिस्ट में मध्य प्रदेश इंदौर और भोपाल के बाद सफाई के मामले में विशाखापट्टनम, सूरत, मैसूरू, तिरुचिरापल्ली, दिल्ली के NDMC वाले इलाके, नवी मुंबई, तिरुपति और वडोदरा का नंबर है.

गोंडा रहा सबसे गंदा

वहीं सफाई के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड वाले 10 शहरों में यूपी के चार, बिहार और पंजाब के दो तथा उत्तराखंड व महाराष्ट्र के एक-एक शहर शामिल हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जारी कुल 434 देशों की लिस्ट में गोंडा सबसे गंदा शहर रहा. वहीं महाराष्ट्र के भुसावल 433वें पायेदान पर, इसके बाद बिहार का बगहा, उत्तराखंड का हरदोई, बिहार का कटिहार, यूपी का बहराइच, पंजाब का मुक्तसर और अबोहर तथा इसके बाद यूपी का शाहजहांपुर 426वें तथा खुर्जा 425वें स्थान के साथ देश के दस सबसे गंदे शहरों में रहा.


इन पैमानों पर मापा गया सफाई का हाल

देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक, इसमें हिस्सा लेने वाले 83 फीसदी से अधिक लोगों ने बताया कि उनका इलाके में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा साफ-सफाई देखने को मिली है. सरकार की ओर से जारी सर्वेक्षण नतीजों में यह बात भी सामने आई है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अनुसार, 82% से ज्यादा नागरिकों ने स्वच्छता बुनियादी ढांचा और अधिक कूड़ेदान की उपलब्धता के अलावा घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने जैसी सेवाओं में सुधार पर बात की, जबकि 80% लोगों ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों तक बेहतर पहुंच बनाए जाने पर जोर दिया. इसमें यह भी कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 फीसदी आवासीय क्षेत्र में ज्यादा सफाई देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.







More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : नोटबंदी ने दिए 1 करोड़ नए करदाता





नोटबंदी के जरिए ब्लैकमनी को खत्म करने के चलाए अभियान के कारण देश में नए 1 करोड़ के करीब करदाता जुड़े हैं। बीते करीब ़6 महीनों में 95 लाख नए लोगों ने टैक्स रिटर्न फाइल की है। दरअसल यह आंकड़ा रेवेन्यू डिपार्टमेंट की प्रधानमंत्री मोदी को दी गई प्रेजेन्टेशन का हिस्सा है। प्रेजेन्टेशन की जानकारी देने वाले सूत्रों के मुताबिक 95 लाख नए करदाता कर की श्रेणी में शामिल हुए हैं। साल 2016 में कुल 5 करोड़ 28 लाख टैक्स रिटर्न फाइल हुई थीं।

रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स रिटर्न फाइल करें ताकि टैक्स देने वाले लोगों पर से टैक्स के बोझ को कम किया जा सके टैक्स में यदि ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी करते हैं तो इससे देश में टैक्स स्लैब कम करने का रास्ता बनेगा और प्रति व्यक्ति टैक्स कम होगा।  नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source: MarketTimesTv










More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : धनिया को लेकर फिर कार्टेलाइजेशन का शक






धनिया की कीमतों में बीते 3 कारोबारी सत्रों से लगातार नीचे के सर्किट देखे जा रहे हैं। 5 अप्रैल 2017 को जो धनिया 8000 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। देखते ही देखते केवल एक कहीने के कारोबार में धनिया ने ऊपरी स्तरों से 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट दिखला दी। धनिया की कीमतों में बीते 1 महीने के कारोबार में 2180 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एक महीने में धनिया करीब 27 फिसदी लुढ़क चुका है।

साफ है जो धनिया मार्च में 6000 रुपए के स्तरों पर कारोबार कर रहा था पहले उसमें 2000 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बनाई गई और फिर ठीक एक महीने बाद उसमें 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट ला दी गई। एनसीडीईएक्स के चार्ट साफ दर्शा रहे हैं कि बिना कार्टेलाइजेशन और मैन्यूपुलेशन के ये संभव नहीं। 




Source: MarketTimesTv








More will update soon!!




Currency Report 04 May 2017






Rupee strengthens for second straight session


Extending its gains for the second straight session, Indian rupee strengthened on Wednesday due to sustained selling of the US currency by exporters and banks. Local currency got some support with Prime Minister Narendra Modi reviewing the progress of the government’s agenda to curb black-money and tax evasion as well as the roll out of the Goods and Services Tax (GST). Some support also came with the report that the Reserve Bank of India (RBI) is expected to hold the key rate at its monetary policy review next month but may opt for a 25 bps cut in August. However, dollar strengthened against some currencies overseas capped the rupee gains. On the global front, dollar inched up against most major currencies on Wednesday, as investors eyed a U.S. Federal Reserve statement later in the day for guidance on whether bets for a June interest rate hike are justified.




USDINR (May)





Support at 63.90 and Resistance at 64.60

Looks positive and could touch its resistance level of 64.60. Break and sustain above 64.60 will take 65.00—65.30++ mark else it could touch its support level of 63.90 again.

Fresh selling can be initiated below 63.90.


GBPINR (May)







Support at 82.80 and Resistance at 83.50

Close below 82.80 will take it to 82.50---82.30 and then to 82.00 mark else could touch its resistance level of 83.50 again.

Fresh buying can be initiated above 83.50


EURINR (May)





Support at 70.30 and Resistance 70.80

Close below 70.30 will take it to 69.80---69.60 and then to 69.30 mark else could touch its resistance level of 70.80 mark.

Fresh buying can be initiated above 70.80



JPYINR






We recommended selling in JPY/INR at 57.45, it crashed and made low of 57.14.

Now what to expect??

Support at 57.10 and Resistance at 57.50

Below 57.10 we can expect more downside panic 56.80---56.50 mark else could touch its resistance level of 57.50 again.



Fresh buying can be initiated above 57.50












More will update soon!!