साफ है जो धनिया मार्च में 6000 रुपए के स्तरों पर कारोबार कर रहा था पहले उसमें 2000 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बनाई गई और फिर ठीक एक महीने बाद उसमें 2000 रुपए से ज्यादा की गिरावट ला दी गई। एनसीडीईएक्स के चार्ट साफ दर्शा रहे हैं कि बिना कार्टेलाइजेशन और मैन्यूपुलेशन के ये संभव नहीं।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!