ETP की मांग में 68% गिरावट
WGC की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान दुनियाभर में सोने की निवेश मांग सिर्फ 398.9 टन दर्ज की गई है जबकि 2016 की पहली तिमाही में यह 606.9 टन थी। निवेश मांग में सबसे ज्यादा गिरावट एक्सचेंज ट्रेडिड प्रोडक्ट्स की तरफ से देखी गई है, 2017 की पहली तिमाही में एक्सचेंज ट्रेडिड प्रोडक्स की तरफ से सिर्फ 109 टन सोने की मांग आई है जबकि 2016 की पहली तिमाही में 342.1 टन सोने की मांग थी यानि पिछले साल के मुकाबले मांग में 68 फीसदी की भारी गिरावट आई है।
भारत में बढ़ी सोने की मांग
हालांकि इस दौरान भारत में सोने की निवेश मांग में इजाफा हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान भारत में सोने की निवेश मांग 31.2 टन रही है जबकि पिछले साल इस दौरान 27.5 टन थी। मांग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चीन में देखने को मिली है, जनवरी से मार्च के दौरान चीन में 105.9 टन सोने की निवेश मांग दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 81.3 टन सोने की मांग देखी गई थी।
ज्वैलरी के लिए खरीदा गया ज्यादा सोना
भारत में ज्वैलरी के लिए भी सोने की मांग में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है, WGC के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए 92.3 टन सोने की खपत हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 27.5 टन सोने की खपत हुई थी। चीन में जनवरी से मार्च के दौरान ज्वैलरी के लिए 176.5 टन सोने की खपत हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 179.2 टन की खपत हुई थी। 2017 की पहली तिमाही में ज्वैलरी के लिए सोने की खपत 480.9 टन दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 474.4 टन दर्ज की गई थी।
वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की खरीद घटी
2017 की पहली तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की तरफ से भी सोने की खरीदारी में करीब 27 फीसदी की भारी गिरावट आई है, WGC के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंकों की तरफ से सिर्फ 76.3 टन सोने की खरीदारी हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 104.1 टन सोने की खरीदारी हुई थी।
मांग घटने के साथ सोने की सप्लाई में भी गिरावट
हालांकि मांग घटने के साथ 2017 की पहली तिमाही के दौरान सोने की सप्लाई में भी करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है, जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की कुल सप्लाई 1,032 टन रही है जिसमें से 764 टन सोना खदानों से निकाला गया है, 2016 की पहली तिमाही के दौरान सोने की कुल सप्लाई 1,175 टन दर्ज की गई थी जिसमें से खदानों से 767.8 टन सोना आया था।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Source:Dailyhunt
More will update soon!!