OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Thursday, April 13, 2017

बिजनेस न्यूज़ : जीएसटी व्यवस्था में 15 नहीं 18 प्रतिशत देना पड़ सकता है सर्विस टैक्स: सरकार







जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेस टैक् (GST) व्यवस्था में सर्विस सेक्टर पर 18 प्रतिशत टैक् रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है। राजस् सचिव हसमुख अधिया ने गुरुवार को कहा कि इस वजह से देश में सेवाएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी। अधिया ने कहा कि हां, सर्विस सेक्टर के लिए स्टैंडर्ड रेट 18 प्रतिशत रह सकता है। हालांकि वर्तमान में जो सेवाएं इसके दायरे से बाहर हैं, जैसे स्वास्थ्, शिक्षा और कृषि, को जीएसटी में भी छूट के दायरे में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी छूट की सूची में हैं उन्हें आगे भी ये लाभ मिलता रहे हम यह सुनिश्चित करेंगे। हम इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद को करेंगे और वह इस पर विचार करेगी। जहां तक संभावना है परिषद इस पर राजी हो जाएगी। एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेस टैक् (GST) व्यवस्था में सर्विस सेक्टर पर 18 प्रतिशत टैक् रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है। राजस् सचिव हसमुख अधिया ने गुरुवार को कहा कि इस वजह से देश में सेवाएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी। अधिया ने कहा कि हां, सर्विस सेक्टर के लिए स्टैंडर्ड रेट 18 प्रतिशत रह सकता है। हालांकि वर्तमान में जो सेवाएं इसके दायरे से बाहर हैं, जैसे स्वास्थ्, शिक्षा और कृषि, को जीएसटी में भी छूट के दायरे में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी छूट की सूची में हैं उन्हें आगे भी ये लाभ मिलता रहे हम यह सुनिश्चित करेंगे। हम इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद को करेंगे और वह इस पर विचार करेगी। जहां तक संभावना है परिषद इस पर राजी हो जाएगी। एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेस टैक् (GST) व्यवस्था में सर्विस सेक्टर पर 18 प्रतिशत टैक् रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है। राजस् सचिव हसमुख अधिया ने गुरुवार को कहा कि इस वजह से देश में सेवाएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी। अधिया ने कहा कि हां, सर्विस सेक्टर के लिए स्टैंडर्ड रेट 18 प्रतिशत रह सकता है।


हालांकि वर्तमान में जो सेवाएं इसके दायरे से बाहर हैं, जैसे स्वास्थ्, शिक्षा और कृषि, को जीएसटी में भी छूट के दायरे में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी छूट की सूची में हैं उन्हें आगे भी ये लाभ मिलता रहे हम यह सुनिश्चित करेंगे। हम इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद को करेंगे और वह इस पर विचार करेगी। जहां तक संभावना है परिषद इस पर राजी हो जाएगी।
 

एक जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेस टैक् (GST) व्यवस्था में सर्विस सेक्टर पर 18 प्रतिशत टैक् रेट लगाया जा सकता है, जो कि वर्तमान में 15 प्रतिशत है। राजस् सचिव हसमुख अधिया ने गुरुवार को कहा कि इस वजह से देश में सेवाएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी।
अधिया ने कहा कि हां, सर्विस सेक्टर के लिए स्टैंडर्ड रेट 18 प्रतिशत रह सकता है। हालांकि वर्तमान में जो सेवाएं इसके दायरे से बाहर हैं, जैसे स्वास्थ्, शिक्षा और कृषि, को जीएसटी में भी छूट के दायरे में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी छूट की सूची में हैं उन्हें आगे भी ये लाभ मिलता रहे हम यह सुनिश्चित करेंगे। हम इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद को करेंगे और वह इस पर विचार करेगी। जहां तक संभावना है परिषद इस पर राजी हो जाएगी।


वर्तमान में सर्विस सेक्टर पर 14 प्रतिशत टैक् की दर तय है और इसके अलावा आधा-आधा प्रतिशत की दर से दो अतिरिक् सेस-स्वच् भारत सेस और कृषि कल्याण सेस- भी लगाए जाते हैं। इससे सर्विस टैक् की कुल दर 15 प्रतिशत हो जाती है।

जीएसटी कानून कहता है कि किसान भले ही उसकी सालाना कमाई 20 लाख रुपए से अधिक हो, वह जीएसटी के तहत नहीं आता है।  





Source: MarketTimesTv












More will update soon!!




Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 13th April. 17








Gold futures edged higher on MCX as investors extended their positions in the precious metal as the US dollar slid after President Trump said that the currency was too strong. Moreover, rising tensions over US relations with Russia and North Korea also supported gold futures’ prices.

Crude oil futures edged down on MCX as investors and speculators exited their positions in the energy commodity as rising US inventories stoked worries about global oversupply. Meanwhile, investors focused on preliminary US production estimates in EIA report that suggested domestic output is still climbing. It also showed that stockpiles at the US crude hub at Cushing, Oklahoma, rose 276,000 barrels in the week.

Comex copper futures ended lower on Wednesday, while London copper prices too declined as a tentative recovery in broader financial markets lost steam, with geopolitical tensions and fading hopes of a boost to US demand putting pressure on prices.





Technical Level



Gold 








Support at 29150 and Resistance at 29450

Weekly close above 29450 will take it to 29600---29800+ mark else could touch its support level of 29150 again.

Fresh selling can be initiated below 29150 mark


Silver 







Silver... Above 42500 it can touch 42800---43050. Close above 43050 will see more upside rally till 43700---44000 and then to 44600

Support and stop loss below 42150


Crude Oil 









Support at 3400 and Resistance 3480

Weekly close below 3400 will take it to 3330—3270 and then to 3230 mark in days to come else could touch its resistance level of 3480 mark.

Fresh buying can be initiated above 3480



Copper 










Support at 363 and resistance at 368—371

Close below 363 will see sharp downside panic till 358—355 and then to 348 mark else could touch its resistance level of 368---371 mark.

Further upside rally will see only above 371



Economic Data



06:00 P.M PPI m/m:  Previous 0.3%, Forecast 0.0%, Actual –??

Impact – Increase in PPI - will have negative impact bullion and positive impact on base metals and dollar index vice – versa.


06:00 P.M Core PPI m/m:  Previous 0.3%, Forecast 0.2%, Actual –??

Impact – Increase in Core PPI - will have negative impact bullion and positive impact on base metals and dollar index vice – versa.


06:00 P.M Unemployment Claim:  Previous 234K Forecast 242K, Actual –??

Impact – Increase in Unemployment Claims – will have positive impact on bullion and negative impact on base metals and dollar index or vice – versa.




07.30 P.M – Prelim UoM Consumer Sentiment– Previous 96.9 Forecast 97.1 Actual –?? 

Impact – Increase in Industrial Production m/m– will have negative impact bullion and positive impact on base metals and dollar index vice – versa.













More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : चार्टेड एकाउटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरियों पर ED की छापेमारी, फर्जी सेल कंपनियों से जुड़ा मामला






शेल कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद बनाने और शेल कंपनियों को कानूनी मदद पहुंचाने के आरोप में गुरुवार को दिल्ली के करोलबाग में कई चार्डेट एकाउटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरियों पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने छापेमारी की है। जिन चार्डेट एकाउटेंट्स पर छापेमारी हुई उनपर आरोप है कि वह शेल कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद बनाने में मदद करते हैं और शेल कंपनियों को बचाने के लिए कानूनी मदद भी करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए हैं।




Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

राजनीति : उप चुनावों में BJP की बड़ी जीत, AAP की जमानत जब्त





दिल्ली सहित 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बड़ी जीत मिली है वहीं दिल्ली में दो साल पहले 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई है।

आज हिमाचल प्रदेश की 1, दिल्ली की 1, मध्य प्रदेश की 2, झारखंड की 1, असम की 1, राजस्थान की 1, कर्नाटक की 2 और पश्चिम  बंगाल की 1 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं। कुल 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि 2 पर कांग्रेस, 1 पर तृणमूल कांग्रेस और 1 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हुई है।


चुनाव नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के चुनाव नतीजों की हो रही है। इस विधानसभा सीट पर बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस का उम्मीदवार रहा है और 3 नवंबर पर आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार रहा जिसकी जमानत भी जब्त हो गई। 2 साल पहले हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट को 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था।

दिल्ली में 10 दिन बाद नगर निगम चुनाव भी होने जा रहे हैं ऐसे में राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी की हुई करारी हार को आने वाले नगर निगम चुनावों से देखा जा रहा है। 



Source: MarketTimesTv













More will update soon!!

बिजनेस न्यूज़ : मोदी पर भरोसा नहीं करके पछता रहा है ‘कमोडिटी गुरू’





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा नहीं करके कमोडिटी गुरू के नाम से पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले और बड़े निवेशक जिम रोजर्स को अब पछतावा हो रहा है। निजी समाचार वेबसाइट मिंट को दिए इटरव्यू में जिम रोजर्स ने कहा भारतीय शेयर बाजार अब नई ऊंचाई पर हैं और इस स्तर को देखते हुए उन्हें पछतावा हो रहा है कि 2015 में उन्होंने भारतीय कंपनियों में किया अपना निवेश क्यों निकाला।


जिम रोजर्स ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर हैं, भारतीय करेंसी लगातार मजबूत हो रही है लेकिन उनको इस तेजी का फायदा नहीं हो पा रहा। जिम रोजर्स ने यह भी कहा कि मौजूदा तेजी को देखते हुए उनका भारतीय बाजार में अभी दोबारा निवेश का कोई इरादा नहीं है क्योंकि चलती हुई रेलगाड़ी में चढ़ना खतरनाक हो सकता है। 



Source: MarketTimesTv








More will update soon !!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : सरसों तेल का आयात रुका, घरेलू स्तर पर ज्यादा उत्पादन





देश में इस साल सरसों की बंपर पैदावार देखते हुए सरसों तेल आयातकों ने इसका आयात रोक दिया है, देश की तेल और तिलहन इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन यानि SEA के मुताबिक मार्च के दौरान देश में सरसों तेल का जरा भी आयात नहीं हुआ है, इससे पहले फरवरी के दौरान देश में करीब 36,886 टन सरसों तेल का आयात हुआ था। पिछले साल मार्च में 26,863 टन सरसों तेल का आयात हुआ था।


SEA के प्रेसिडेंट और अडानी विल्मर में एग्री बिजनेस डिविजन के सीईओ अतुल चतुर्वेदी ने कहा है कि मार्च के दौरान देश में कनोला ऑयल का जरा भी आयात नहीं हुआ है।


दरअसल इस साल देश में सरसों की बंपर पैदावार होने का अनुमान है और ऑयल मिलें विदेशों से सरसों तेल आयात के बजाय अपने किसानों से सरसों खरीद रहे हैं और उससे तेल तैयार कर बाजार में उतार रहे हैं। SEA ने इस साल देश में कुल 72.29 लाख टन सरसों का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है। 




Source: MarketTimesTv











More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : ग्वार में लगा ऊपरी सर्किट, मानसून को लेकर आशंका से भाव तेज






कमजोर मानसून की आशंका को देखते हुए ग्वारसीड और ग्वारगम की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है, वायदा बाजार में ग्वारगम में 3 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग चुका है और मई वायदा के लिए भाव बढ़कर 8,743 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, इसी तरह ग्वारसीड में भी जोरदार तेजी है और मई वायदा के लिए इसका भाव 4,100 रुपये को पार कर चुका है।
मार्केट टाइम्स ने थोड़ी देर पहले खबर दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने इस साल मानसून सीजन में अल-नीनो आने की संभावना को और भी मजबूत कर दिया है, अल-नीनो आने की स्थिति में मानसून कमजोर होने की आशंका बढ़ जाती है। ग्वारसीड की खेती क्योंकि मानसून सीजन में ही होती है ऐसे में इसकी खेती घटने की आशंका भी बढ़ गई है जिस वजह से कीमतों मे तेजी आई है, बीते 2 साल से देश में ग्वारसीड के उत्पादन में लगातार गिरावट आई है।


इस साल ग्वारगम की एक्सपोर्ट मांग भी मजबूत है, अमेरिका में ऑयल रिग्स की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से वहां पर भारतीय ग्वारगम की मांग बढ़ने की संभावना है और हाल के दिनों में ग्वारगम के बढ़े हुए निर्यात से इसके संकेत भी मिले हैं। वित्तवर्ष 2016-17 के पहले 11 महीने यानि अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के दौरान देश से 3.67 लाख टन ग्वारगम का निर्यात हुआ है जबकि 2015-16 में इस दौरान 2.97 लाख टन का एक्सपोर्ट हो पाया था। 




Source: MarketTimesTv










More will update soon!!