कारोबारियों की इस आशंका को देखते हुए ही मंगलवार को ही मार्केट टाइम्स ने कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX के अधिकारियों से बात की थी, अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा था कि एक्सचेंज की तरफ से किसी तरह का नियम जारी नहीं हुआ है और सरकार या सेबी की तरफ से ही किसी तरह के नियम के जारी होने की जानकारी नहीं है।
बुधवार सुबह के करोबार में NCDEX पर धनिया में 3 फीसदी, हल्दी में 2 फीसदी, जीरा, सोयाबीन, कपासखल और कैस्टरसीड में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, इनके अलावा अन्य कमोडिटीज में भी लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!