मंगलवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, नायमेक्स पर कच्चे तेल का भाव घटकर 47.35 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर तक गया जो करीब 6 महीने में सबसे कम भाव है। कच्चे तेल की कीमतों को ऊपर उठाने के लिए OPEC संगठन ने जब फैसला किया था कि वह पहली जनवरी से उत्पादन में कटौती करेगा तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव लगभग इसी स्तर के करीब था। यानि उत्पादन कटौती के फैसले से कच्चे तेल के भाव में ज्यादा उठाव नहीं आया है।
आज बाजार में जो रिकवरी आई है उसके पीछे अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट यानि API की ओर से जारी हुए स्टॉक के आंकड़ों को वजह माना जा रहा है, API की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 42 लाख बैरल की कमी आई है, स्टॉक मे कमी से बाजार को कुछ सहारा मिला है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!