एक्सचेंज
की सख्ती के बाद धनिया
वायदा ऊपर चढ़ा है,
अब एक्सचेंज ने अपने नए
सर्कुलर में धनिया मई
वायदा के अर्ली पे-इन से मार्जिन
बेनिफिट हटा दिया है।
मई के बाद एक्सपायर
होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स पर
ही मार्जिन बेनिफिट मिलेगा। पिछले हफ्ते से ही धनिया
पर एक्सचेंज लगातार एक्शन ले रहा है।
उसके तहत कमोडिटी एक्सचेंज
एनसीडीईएक्स ने धनिया के
वायदा सौदे में पोजीशन
लिमिट घटा दी है।
ये लिमिट 61.5 हजार टन से
घटाकर 50 हजार टन कर
दी गई है। बिकवाली
के सौदों पर 15 फीसदी का स्पेशल मार्जिन
लगाने के बावजूद भी
पिछले 7 सत्रों में धनिया वायदा
में 20 फीसदी की गिरावट देखी
जा चुकी है। इसके
अलावा एक्सचेंज ने शॉर्ट पोजीशन
में जल्दी पे-इन करने
पर मिलने वाले मार्जिन बेनिफिट
को भी वापस ले
लिया है। ये दोनों
बदलाव आज से लागू
हो गए हैं। Source: MarketTimesTv More will update soon!!