मोदी सरकार के सत्ता में
आते ही सुप्रीम कोर्ट
की देखरेख में विदेशों में पड़े भारतीयों के कालेधन का
पता लगाने के लिए जिस
स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम यानि SIT का गठन किया
गया था उसने अबतक
करीब 70,000 करोड़ रुपये के कालेधन का
पता लगाया है। SIT के डिप्टी चेयरमैन
जस्टिस अरिजित पसायत ने यह जानकारी
दी है। जस्टिस पसायत के मुताबिक SIT कालेधन
पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी छठी रिपोर्ट अप्रैल में दाखिल करेगी।