यहां यह जानना जरूरी है कि एक्सचेंज ने कपास के नाम से चल रहा वायदा बंद किया है, एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर कॉटन के नाम से चल रहा वायदा को लेकर यह सर्कुलर नहीं है और कॉटन के सभी वायदा सौदों में जिस तरह से करोबार हो रहा है उसी तरह होता रहेगा।
जनवरी में सेबी ने कमोडिटी एक्सचेंजों के प्लेटफॉर्म पर ट्रेड होने वाली कमोडिटीज के लिए नियम जारी किए थे जिनके मुताबिक वायदा बाजार में सिर्फ वहीं कमोडिटी ट्रेड हो सकेगी जो बीते 3 सालों में से किसी एक साल में 500 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर दिखाने में कामयाब हुई होगी। बीते 3 साल में किसी भी एक साल में अगर किसी कमोडिटी का 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्नओवर नहीं हुआ होगा तो उस कमोडिटी को वायदा बाजार से हटना पड़ेगा। इन्ही नियमों के आधार पर MCX ने कपास के वायदा को बंद किया है, दो दिन पहले NCDEX ने स्टील लॉन्ग के वायदा को बंद करने की घोषणा की थी।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!