USDA की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में चीन में सोयाबीन आयात 890 लाख टन तक पहुंच सकता है जो अबतक का सबसे अधिक आयात होगा, चीन में लगातार 14वें साल सोयाबीन आयात में बढ़ोतरी हो रही है, 2004-05 में चीन का सोयाबीन आयात 258 लाख टन था और तब से आयात में एकतरफा बढ़ोतरी हो रही है।
हालांकि चीन को सोयाबीन निर्यात में अमेरिका को दक्षिण अमेरिकी देशों यानि ब्राजील और अर्जेनटीना से टक्कर मिल रही है और 2017-18 में अमेरिका से चीन के निर्यात में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है और निर्यात 300 लाख टन के करीब रहने का अनुमान है।
अमेरिकी कृषि विभाग ने 2017-18 के दौरान चीन में सरसों के आयात में भी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में चीन का सरसों आयात 2 लाख टन बढ़कर 41 लाख टन रह सकता है। 2013-14 में चीन ने 50.4 लाख टन सरसों का आयात किया था जो अबतक का रिकॉर्ड है। इस साल चीन में सरसों की पैदावार में करीब 4 लाख टन की कमी आने का अनुमान लगाया गया है और उत्पादन घटकर 131 लाख टन रह सकता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!