घरेलू मार्केट में दलहन की कीमतों में आई भारी गिरावट की मार से किसानों को बचाने के लिए सरकार दलहन आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकती है, मार्केट टाइम्स को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार मटर के आयात पर 20 फीसदी और चना सहित तुअर, मूंग और अन्य दलहन पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाने की योजना बना रही है।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि चना और उड़द को छोड़ अधिकतर दलहन के दाम मसर्थन मूल्य के नीचे चल रहे हैं, चने की पीक आवक का सीजन शुरू होने जा रहा है और चने के भाव पर भी दबाव आ सकता है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि चने का भाव भी समर्थन मूल्य के नीचे लुढ़क जाए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलहन पर आयात शुल्क लगाने के लिए कृषि मंत्रालय ने पहले ही प्रस्ताव भेज दिया है और खाद्य तथा वाणिज्य मंत्रालय भी इसपर सहमत हैं। ऐसे में अप्रैल की शुरुआत तक दलहन पर आयात शुल्क लगाने का फैसला हो सकता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!