API की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक में करीब 5.30 लाख बैरल की कमी देखने को मिली है, बाजार स्टॉक में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहा था। स्टॉक को लेकर अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आंकड़े आज शाम को जारी होंगे।
इससे पहले मंगलवार को तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संगठन की ओर से उत्पादन कटौती के बावजूद वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के स्टॉक में बढ़ोतरी हो रही है। OPEC की तरफ से आए इस बयान के बाद कच्चे तेल के बाजार पर दबाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन API रिपोर्ट में बाजार को सहारा दिया और कच्चे तेल में गिरावट को और बढ़ने से रोका है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!