OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Tuesday, March 7, 2017

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : सरसों खल निर्यात 4 महीने के ऊपरी स्तर पर, कैस्टर मील निर्यात में भी बढ़ोतरी Updated Mar 07, 2017, 07.04 AM IST | Manoj Kumar





लंबे समय तक सुस्त रहने के बाद अब सरसों खल के निर्यात ने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू की है, देश में तेल और तिलहन इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SEA की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान देश से सरसों खल निर्यात करीब 4 महीने के ऊपरी स्तर पर दर्ज किया गया है, इसके अलावा कैस्टर मील के निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है।


SEA के मुताबिक फरवरी के दौरान देश से कुल 22,858 टन सरसों खल का एक्सपोर्ट हुआ है जो अक्टूबर के बाद सबसे अधिक मासिक निर्यात है। पिछले साल फरवरी के दौरान तो देश से सिर्फ 9,803 टन सरसों खल का एक्सोपर्ट हो पाया था।


SEA के मुताबिक फरवरी में कैस्टर मील के एक्सपोर्ट में बी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, करीब 30,112 टन कैस्टरमील का एक्सपोर्ट हुआ है जो 3 महीने में सबसे अधिक निर्यात है। जनवरी के दौरान देश से सिर्फ 14,749 टन कैस्टर मील का एक्सपोर्ट हो पाया था।

भारत से सरसों खल और कैस्टर मील की सबसे ज्यादा खरीद दक्षिण कोरिया करता है, वित्तवर्ष 2016-17 के पहले 11 महीने यानि अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के दौरान दक्षिण कोरिया ने भारत से कुल 5,10,006 टन ऑयलमील की खरीद की है जिसमें 3,33,576 टन कैस्टर मील और 1,67,760 टन सरसों खल है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया ने सोयामील की खरीद भी की है।

फरवरी के दौरान देश से सोयामील सहित अधिकतर ऑयलमील का एक्सपोर्ट बढ़ा है, जिस वजह से कुल ऑयलमील एक्सपोर्ट में करीब 115 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, SEA के मुताबिक फरवरी के दौरान देश से कुल मिलाकर 2,63,509 टन ऑयलमील का एक्सोपर्ट हुआ है जबकि पछले साल फरवरी में सिर्फ 1,22,527 टन का एक्सपोर्ट हो पाया था। 




Source: MarketTimesTv









More will update soon!!