SPDR गोल्ड ट्रस्ट दुनियाभर में सोने का सबसे बड़ा एक्सचेंज ट्रेडिड फंड है और सोमवार को SPDR ने अपने भंडार से करीब 4 टन सोने की बिकवाली की है जिस वजह से स ने की कीमतों पर दबाव आया है, SPDR गोल्ड ट्रस्ट के भंडार में अब 836.77 टन सोना बचा है।
बाजार की नजर 14-15 मार्च
को होने वाले फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी हुई है, फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जनेट यलेन ने इस बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं और ब्याज दर बढ़ने की स्थिति में डॉलर में तेजी आएगी और सोने के भाव पर दबाव आ सकता है। इस हफ्ते शुक्रवार को अमेरिका से बेरोजगारी दर के आंकड़े भी जारी होने हैं और यह आंकड़े भी अमेरिका में ब्याज दरों के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!