हाजिर बाजार के अलावा वायदा बाजार की बात करें तो यहां भी भाव में तेजी है, सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर मार्च वायदा के लिए चीनी की कीमतों ने 3,900 रुपये
प्रति क्विंटल के ऊपर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
देश में इस साल चीनी के कम उत्पादन को देखते हुए ISMA ने सभी चीनी मिलों को इसमें सट्टेबाजी को लेकर आगाह किया था, ISMA ने कहा था कि मिलें या तो सट्टेबाजी से दूर हो जाएं या फिर सरकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। लेकिन ISMA की सख्ति के बावजूद चीनी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है।
देश में इस साल चीनी का उत्पादन घटने का अनुमान लगाया जा रहा है, ISMA ने इस साल देश में 213 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान जारी किया है, 31 जनवरी तक मौजूदा चीनी वर्ष 2016-17 में
128.55 लाख टन चीनी पैदा हो चुकी है, पिछले साल इस दौरान देश में 142.80 लाख
टन का उत्पादन दर्ज किया गया था। पिछले साल पूरे सीजन के दौरान देश में 251 लाख चन चीनी पैदा हुई थी।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!