देश में इस साल खरीफ सीजन के बाद रबी सीजन में भी दलहन का बंपर उत्पादन होने का अनुमान लगाय जा रहा है। चना रबी सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाला दलहन है और इस साल इसकी खेती में जबरदस्त उछाल देखा गया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 3 जनवरी तक देशभर में 99.1 लाख हेक्टेयर में चने की खेती दर्ज की गई है जो करीब 3 साल में सबसे अधिक बुआई है, 2013-14 के दौरान देश में चने का रकबा 100 लाख हेक्टेयर के पार गया था जो अबतक का रिकॉर्ड स्तर है, यानि इस साल भी बुआई रिकॉर्ड स्तर के करीब ही है। बुआई ज्यादा होने के साथ देश के अधिकतर इलाकों में इस साल मौसम चने की फसल के अनुकूल है जिस वजह से उत्पादन में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
ऊपर से ऑस्ट्रेलिया से चने के आयात में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश में दलहन का जितना भी आयात हुआ है उसमें अधिकतर चना ही है। ज्यादा उत्पादन की संभावना और ज्यादा आयात की वजह से बाजार में आने वाले दिनों में चने की सप्लाई में बढ़ोतरी बने रहने के आसार हैं जिस वजह से भाव पर दबाव आया है। जानकार मान रहे हैं कि लंबी अवधि में चने की कीमतों में गिरावट बनी रह सकती है और जल्दी ही भाव 5,000 रुपये
प्रति क्विंटल का भी स्तर तोड़ देगा।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!