अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से
आज दिए जाने वाले भाषण से पहले विदेशी
बाजार में सोने की कीमतों पर
दबाव देखा जा रहा है,
सोमवार को विदेशी बाजार
में सोने की कीमतों ने
1,264 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को
छुआ था जो करीब
साढ़े तीन महीने में सबसे ऊपरी स्तर है लेकिन अब
भाव वहां से करीब 10 डॉलर
घटकर 1,254 डॉलर प्रति औंस तक आ गया
है, विदेशी बाजार में आई कीमतों में
नरमी का असर घरेलू
बाजार पर भी दिख
सकता है, सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज
MCX पर सोना हल्की बढ़त के साथ 29,670 रुपये
प्रति औंस पर बंद हुआ
था।
डोनाल्डट्रंपआजअमेरिकीकांग्रेसकेज्वाइंटसेशनकोसंबोधितकरेंगेऔरऐसीसंभावनाजताईजारहीहैकिट्रंपकेबयानसेउनकीआर्थिकनीतियोंकोलेकरस्थितिसपष्टहोसकतीहै।ट्रंपकेबयानसेअर्थव्यवस्थाकोमजबूतीकेसंकेतमिलतेहैंतोइससेअमेरिकीडॉलरमेंमजबूतीआएगीऔरसोनेकेभावपरदबावबढ़सकताहैलेकिनबयानसेअगरऐसेसंकेतनहींमिलतेहैंऔरट्रंपकीआर्थिकनीतियोंकोलेकरस्थितअनिश्चितबनीरहतीहैतोइससेसोनेकीनिवेशमांगबढ़सकतीहैजिससेभावमेंभीइजाफाहोगा। Source: MarketTimesTv More will update soon!!