आमतौर पर ग्राहकों का अपने एरिया से बाहर जाने पर इनकमिंग कॉल पर 45 पैसा प्रति मिनट, लोकल आउटगोइंग पर 80 पैसा और एसटीडी आउटगोइंग पर 1.15 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्जिस देना होता हैं।
देश की दूसरी सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए अक्टूबर 2016 से ही देशभर में रोमिंग सेवा फ्री कर चुकी है।
हालांकि आउटगोइंग कॉल पर ग्राहकों से पूरा चार्ज वसूला जा रहा है। एयरटेल यह कदम तब उठाने जा रही है, जब रिलायंस जियो 31 मार्च के बाद अपने ग्राहकों के लिए फ्री इंटरनेट और फ्री कोलिंग की सेवा खत्म कर रही है। जियो ग्राहकों को प्राइम स्कीम का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च तक 99 रुपए देने होंगे। 31 मार्च से पहले 99 रुपए का प्राइम प्लान लेने वाले जियो ग्राहकों को 303 रुपए प्रति माह पर 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
More will update soon!!